अजय देवगन के फैंस के लिए खुशखबरी, OTT पर फ्री हुई 'भोला', जानिए कहां देख सकेंगे
फिल्म 'भोला' साउथ की सुपरहिट फिल्म 'कैथी' का रीमेक है।
स्वदेश डेस्क | 25 May 2023 9:49 AM GMT
Xअजय देवगन
X
मुंबई/वेबडेस्क। अजय देवगन के फैंस के लिए खुशखबरी है। बड़े पर्दे पर सुपरहिट रही फिल्म भोला अब जल्द ही ओटीटी पर फ्री में उपलब्ध हो गई है। यह फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रेंट-फ्री स्ट्रीमिंग कर रही है। इससे पहले ओटीटी पर इस फिल्म के लिए शुल्क वसूला जा रहा था।
दरअसल, फिल्म 'भोला' 30 मार्च को रिलीज हुई थी। पहले दिन फिल्म ने 11.2 करोड़ रुपये की कमाई की थी, लेकिन देखते ही देखते फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में कमजोर पड़ती गई। एक सौ करोड़ रुपये के बजट वाली यह फिल्म 'भोला' बॉक्स ऑफिस पर लगभग 90 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है।बताते चलें कि फिल्म 'भोला' साउथ की सुपरहिट फिल्म 'कैथी' का रीमेक है।कैथी में साउथ के सुपरस्टार कार्ति नजर आ चुके हैं।
Updated : 25 May 2023 9:59 AM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire