Ekta Kapoor: ALTT बैन के बाद बोली एकता कपूर - हमारा कोई लेना-देना नहीं, ALTT से रिश्ता खत्म

Ekta Kapoor: भारत सरकार ने हाल ही में 25 ओटीटी ऐप्स को बैन कर दिया, जिन पर अश्लील कंटेंट दिखाने का आरोप है। इन ऐप्स की लिस्ट में एक नाम ALTT का भी है, जो पहले ALTBalaji के नाम से जाना जाता था। इस पर जब मीडिया में एकता कपूर का नाम सामने आने लगा तो उन्होंने तुरंत इंस्टाग्राम पर एक स्टेटमेंट जारी किया और साफ कहा कि अब उनका या उनकी मां शोभा कपूर का ALTT से कोई संबंध नहीं है।
क्या कहा एकता कपूर ने?
एकता कपूर ने अपने प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलीफिल्म्स की ओर से कहा,"बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड एक प्रोफेशनल मीडिया कंपनी है, जो BSE और NSE में लिस्टेड है। ALTT से हमारा कोई लेना-देना नहीं है। हमने जून 2021 में ही ALTT से अपना रिश्ता खत्म कर लिया था।”
उन्होंने मीडिया से अपील करते हुए कहा कि खबर चलाने से पहले फैक्ट्स जरूर चेक करें। साथ ही उन्होंने ये भी जोड़ा कि बालाजी टेलीफिल्म्स सभी कानूनों का पालन करता है और कंपनी कॉर्पोरेट गवर्नेंस के उच्चतम मानकों के साथ काम करती है।
क्यों हुआ ALTT बैन?
सरकार ने यह कदम अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट के खिलाफ उठाया है। ALTT के साथ-साथ Ullu App और कुछ अन्य ऐप्स को भी बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इन ऐप्स पर लगातार ऐसे कंटेंट परोसे जा रहे थे जो भारतीय कानूनों और सामाजिक मूल्यों के खिलाफ है।
AICWA ने किया सरकार के फैसले का समर्थन
ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने भी सरकार के इस कदम की सराहना की है। AICWA का कहना है कि यह जरूरी फैसला है ताकि डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर फैल रही अश्लीलता और भ्रामक कंटेंट को रोका जा सके।
ALTT को लेकर फैल रही अफवाहों पर एकता कपूर ने स्पष्ट कर दिया है कि अब उनका इस ऐप से कोई संबंध नहीं है और वे बीते कई वर्षों से इससे अलग हो चुकी है। वहीं, सरकार की इस कार्रवाई के बाद डिजिटल कंटेंट को लेकर बहस तेज हो गई है कि अब ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी सख्त निगरानी की जरूरत है।
