Kareena Kapoor: सैफ अली खान पर हमले के बाद करीना कपूर की कार पर भी हुआ हमला, रोनित रॉय का खुलासा चौंकाने वाला

Kareena Kapoor: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान पर जनवरी 2025 में हुए हमले ने सभी को चौंका दिया था। अब इसी मामले में एक नया खुलासा हुआ है। जाने-माने अभिनेता रोनित रॉय ने एक इंटरव्यू में बताया कि सैफ पर चाकू से हमला होने के बाद उनकी पत्नी करीना कपूर की कार पर भी हमला हुआ था, जिससे वह काफी घबरा गई थी।
रोनित रॉय, जिनकी सिक्योरिटी एजेंसी हमले के बाद सैफ के परिवार की सुरक्षा देख रही थी, ने एक इंटरव्यू में यह चौंकाने वाली बात साझा की। उन्होंने कहा कि जब सैफ को अस्पताल से छुट्टी मिली और वह घर लौट रहे थे, उसी समय करीना कपूर भी अस्पताल से निकल रही थी।
करीना जब अपनी कार में बैठकर घर के लिए निकली, तो बाहर काफी भीड़ जमा थी। उसी दौरान किसी ने उनकी कार को धक्का मारा, और कुछ लोग काफी नजदीक आ गए। इस घटना से करीना घबरा गई और उन्होंने तुरंत रोनित रॉय को कॉल कर सैफ को घर ले जाने के लिए कहा।
करीना के कहने पर रोनित रॉय खुद सैफ को लेने अस्पताल पहुंचे और उन्हें सुरक्षित घर ले गए। रोनित ने बताया कि जब तक वे घर पहुंचे, तब तक सिक्योरिटी पूरी तरह से मजबूत कर दी गई थी। उन्होंने कहा कि हमले के बाद परिवार की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई और सभी जरूरी कदम उठाए गए।
16 जनवरी 2025 को एक व्यक्ति सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर में घुस गया था। जब सैफ ने अपने छोटे बेटे जेह को बचाने की कोशिश की, तो हमलावर ने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में सैफ घायल हो गए थे, लेकिन बाद में पुलिस ने हमलावर को पकड़ लिया।
हालांकि रोनित रॉय के अनुसार, करीना कपूर पर हुआ हमला गंभीर नहीं था, लेकिन वह घटना उनके लिए डरावनी थी। कार पर हल्का धक्का और भीड़ का अचानक पास आ जाना उन्हें डरा गया। इस चौंकाने वाली घटना के बाद सैफ और करीना दोनों ने अपनी सुरक्षा को और पुख्ता कर लिया है।
