Home > मनोरंजन > शाहरुख खान की फिल्म Jawaan की एडवांस बुकिंग शुरू, पहले दिन बिकी इतनी...टिकटें

शाहरुख खान की फिल्म Jawaan की एडवांस बुकिंग शुरू, पहले दिन बिकी इतनी...टिकटें

शाहरुख खान की फिल्म Jawaan की एडवांस बुकिंग शुरू, पहले दिन बिकी इतनी...टिकटें
X

मुंबई।अपने ट्रेलर से देश को पूरी तरह से दीवाने करने के बाद शाहरुख खान की फिल्म ''जवान'' के निर्माताओं ने एडवांस बुकिंग विंडो खोल दी और फिल्म ने रिकॉर्ड बनाना शुरू कर दिया। इस पर देशभर से एग्जीबिटर्स का जो रिएक्शन सामने आया है वो वाकई कमाल है। उनका कहना हैं कि फिल्म की एडवांस बुकिंग और जिस तरह से टिकटें बिक रही हैं, वह ऐतिहासिक हैं।

मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन आफ इंडिया के अध्यक्ष कमल ज्ञानचंदानी ने कहा, "एडवांस बुकिंग आउटस्टैंडिंग है। यह हाल में पठान से अधिक ट्रैकिंग कर रहा है। मुझे लगता है कि यह एक शानदार शुरुआत के लिए तैयार है। पहला दिन ऐतिहासिक हो सकता है।"

1,25,000 से अधिक टिकटें बेचीं

इस पर आईनॉक्स लीज़र लिमिटेड के मुख्य प्रोग्रामिंग अधिकारी राजेंद्र सिंह जियाला ने अपनी सहमति जाहिर की और कहा, "एडवांस बुकिंग अभूतपूर्व है। यह पीवीआर आईनॉक्स में किसी भी फिल्म के लिए अब तक की सबसे बड़ी बढ़त है। हमने सुबह ही बुकिंग खोली और 12 घंटे से भी कम समय में हमने 1,25,000 से अधिक टिकटें बेचीं। यह बेहद कमाल है।"

''जवान'' एटली द्वारा निर्देशित, गौरी खान द्वारा निर्मित और गौरव वर्मा द्वारा सह निर्मित रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति है। यह फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होने के लिए तैयार है।

Updated : 2 Sep 2023 11:36 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top