Aditya Roy Kapoor: आदित्य रॉय कपूर पहुंचे थिएटर, फैंस से पूछा ‘मेट्रो इन दिनों’ कैसी लगी? जवाब सुनकर खिल उठा चेहरा

Aditya Roy Kapoor: अनुराग बसु की नई फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ धीरे-धीरे दर्शकों के दिलों में जगह बना रही है। 4 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म में रिश्तों, प्यार और जिंदगी के उतार-चढ़ाव को बड़े ही संवेदनशील अंदाज में दिखाया गया है। अब मेट्रो इन दिनों के स्टार आदित्य रॉय कपूर ने अपनी फिल्म पर दर्शकों की रियल रिएक्शन जानने का एक खास तरीका अपनाया।
जैसे ही थिएटर में आदित्य रॉय कपूर की एंट्री हुई, फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्हें अचानक अपने सामने देखकर दर्शक हैरान रह गए और तालियों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। कई लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए दौड़ पड़े, तो कुछ ने ‘मेट्रो इन दिनों’ को लेकर अपने फीडबैक भी तुरंत शेयर किए। आदित्य की मौजूदगी ने थिएटर का माहौल और भी खास बना दिया।
थिएटर में दर्शकों से बातचीत करते दिखे आदित्य
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में आदित्य थिएटर के अंदर नजर आ रहे है, जहां वो सीधे दर्शकों से पूछते है, “कोई फेवरेट मूमेंट?” जवाब में एक लड़की ने कहा ‘आई लव यू वाला सीन सबसे अच्छा लगा।’ इस पर आदित्य मुस्कुरा उठते है। ये छोटा सा पल फैंस को काफी रियल और प्यारा लगा।
क्या है फिल्म की कहानी?
‘मेट्रो इन दिनों’ असल में 2007 की हिट फिल्म ‘लाइफ इन अ मेट्रो’ का अगला पार्ट है। इस बार भी चार कहानियां एक साथ चलती है, कभी अधूरे रिश्तों की, कभी नए प्यार की, तो कभी अकेलेपन से जूझते लोगों की। फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, पंकज त्रिपाठी, नीना गुप्ता, अनुपम खेर, कोंकणा सेन शर्मा, अली फज़ल और फातिमा शेख सना जैसे शानदार कलाकार नजर आ रहे है।
बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बना रही फिल्म
फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ की शुरुआत भले ही धीमी रही हो, लेकिन पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ की वजह से इसकी कमाई में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है। रिलीज के पहले दिन फिल्म ने ₹4.05 करोड़ का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन शनिवार को इसकी कमाई में अच्छा उछाल आया और इसने ₹6.81 करोड़ का बिजनेस किया। तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म ने ₹6.25 करोड़ की कमाई की। इस तरह तीन दिनों में फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ₹17.11 करोड़ तक पहुंच चुका है।