Cannes 2025: कान्स फेस्टिवल में छाया अदिति का सिंदूर लुक, जान्हवी की बैकलेस ड्रेस ने भी बटोरी लाइमलाइट; देखिए कैसे बिखेरा दोनों ने रेड कार्पेट पर जादू

कान्स फेस्टिवल में छाया अदिति का सिंदूर लुक, जान्हवी की बैकलेस ड्रेस ने भी बटोरी लाइमलाइट; देखिए कैसे बिखेरा दोनों ने रेड कार्पेट पर जादू
X
जान्हवी कपूर और आदिति राव का कान्स लुक वायरल, देखिए कैसे बिखेरा दोनों ने रेड कार्पेट पर जादू

78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारतीय अभिनेत्रियों ने अपने स्टाइल और लुक से सबका दिल जीत लिया है। इस बार अदिति राव हैदरी और जान्हवी कपूर ने रेड कार्पेट पर अपने खास अंदाज से खूब सुर्खियां बटोरी रही है। फैंस और सेलेब्स दोनों ही उनकी तारीफों के पुल बांध रहे है।

अदिति का ट्रेडिशनल सिंदूर लुक बना चर्चा का विषय


अभिनेत्री अदिति राव हैदरी ने ट्रेडिशनल लाल साड़ी में कान्स फेस्टिवल पहुंचीं। साड़ी के साथ उन्होंने माथे पर लाल बिंदी और सिंदूर लगाकर अपने लुक को पूरा किया। शादी के बाद पहली बार अदिति को सिंदूर लुक में किसी इंटरनेशनल इवेंट में देखा गया है। उनका यह देसी अंदाज लोगों को खूब पसंद आया। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लिखा, "सिंदूर में आप और भी खूबसूरत लग रही हैं", "लाल साड़ी में तो कहर ढा दिया"।

पति सिद्धार्थ ने भी जताया प्यार


अदिति के इस लुक पर उनके पति और एक्टर सिद्धार्थ ने भी रिएक्शन दिया है। उन्होंने अदिति की तस्वीर पर रेड हार्ट इमोजी के साथ प्यार जताया। वहीं, ‘लापता लेडीज’ की एक्ट्रेस नितांशी गोयल ने भी अदिति की तारीफ करते हुए लिखा, "हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत।"

जान्हवी का कान्स डेब्यू रहा खास


जान्हवी कपूर ने इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना डेब्यू किया। वे अपनी फिल्म ‘होमबाउंड’ की स्क्रीनिंग के लिए कान्स पहुंचीं। रेड कार्पेट पर जान्हवी ने दो लुक्स में सबको अपना दिवाना बना दिया है, एक पिंक कलर के गाउन में और दूसरा बोल्ड बैकलेस गाउन में।

रिया कपूर ने किया जान्हवी को स्टाइल


जान्हवी के दोनों लुक्स को उनकी कजिन और स्टाइल आइकन रिया कपूर ने स्टाइल किया। अपने कान डेब्यू को लेकर जान्हवी ने कहा कि "पहली बार की चीजें हमेशा खास होती है।" वे मशहूर डिजाइनर तरुण तहिलियानी के कस्टम आउटफिट में रेड कार्पेट पर नजर आई। गुलाबी रंग की ड्रेस बनारस में खास तौर पर बुने गए टिशू से बनी थी, जिसमें जान्हवी बेहद खूबसूरत लग रही थी।

मां श्रीदेवी की दिलाई याद


जान्हवी को इस लुक में देखकर फैंस को उनकी मां और दिग्गज अदाकारा श्रीदेवी की याद आ गई। सोशल मीडिया पर लोग न सिर्फ उनके लुक की तारीफ कर रहे है, बल्कि यह भी कह रहे है कि जान्हवी अपनी मां की विरासत को शानदार तरीके से आगे बढ़ा रही है। जान्हवी के दोनों लुक्स को न केवल फैंस से, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री की कई जानी-मानी हस्तियों से भी भरपूर प्यार मिल रहा है। उनके ग्लैमरस अंदाज ने हर किसी का ध्यान खींचा है, और सोशल मीडिया पर उनकी लुक की खूब तारीफ की जा रही है।

Tags

Next Story