Tanushree Dutta: एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता का दर्द छलका, बोली 'अपने ही घर में किया जा रहा है हैरेस, अब बर्दाश्त नहीं होता

Tanushree Dutta: बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस इंडिया तनुश्री दत्ता पिछले पांच सालों से काफी परेशान है। उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक रोते हुए वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि उन्हें पिछले चार-पांच सालों से हैरेस किया जा रहा है और अब वो इस सब से तंग आ चुकी है।
पुलिस पहुंची तनुश्री के घर
वीडियो पोस्ट के बाद मुंबई पुलिस भी एक्शन में आई। ओशिवारा पुलिस स्टेशन की एक टीम समर्थ आंगन स्थित उनके घर पहुंची और लगभग 40 मिनट तक बातचीत की। हालांकि, पुलिस ने मीडिया को ज्यादा जानकारी नहीं दी, लेकिन बताया कि उन्होंने तनुश्री से बात की है और उन्हें थाने आकर बयान दर्ज कराने को कहा है।
क्या कहा तनुश्री ने?
अपने वीडियो में तनुश्री दत्ता ने बताया कि उन्हें अपने ही घर में हैरेस किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह घर में मेड्स नहीं रख पा रही है क्योंकि उनके अनुसार उन्हें जानबूझकर “प्लांट” किया गया है। इस वजह से उन्हें घर के सारे काम खुद करने पड़ते है। उन्होंने वीडियो में यह भी बताया कि बीते कई सालों से उनके घर के बाहर और छत पर तेज और अजीब तरह की आवाजें सुनाई देती है, जिससे उनका मानसिक तनाव बढ़ता जा रहा है। तनुश्री ने बताया कि वह गंभीर रूप से बीमार है और क्रोनिक फटीग सिंड्रोम (लगातार थकान की बीमारी) से जूझ रही है। उन्होंने कहा कि अब यह सब कुछ सहन करना उनके लिए बेहद मुश्किल हो गया है।
तनुश्री ने साथ ही एक और वीडियो साझा किया जिसमें कोई मशीन चलने जैसी अजीब आवाजें सुनाई दे रही थी। उन्होंने लिखा कि वह 2020 से रोजाना इस तरह की आवाजों का सामना कर रही है और अब बस मंत्र वाले हेडफोन लगाकर खुद को शांत रखती है।
इस बार भी तनुश्री ने अपने वीडियो में #MeToo हैशटैग इस्तेमाल किया। याद दिला दें कि 2018 में उन्होंने अभिनेता नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। यह मामला 2008 की फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ की शूटिंग के दौरान का था। हालांकि, 2024 में कोर्ट ने इस केस को खारिज कर दिया था।
तनुश्री ने एक चैनल से बात करते हुए कहा,“पांच साल से बहुत कुछ झेल रही हूं। अब और बर्दाश्त नहीं होता। कल मैं बहुत रोई। मैं पुलिस स्टेशन जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाऊंगी।”
प्रशासन से लगाई मदद की गुहार
अंत में तनुश्री ने कहा कि उनसे जो हो सका उन्होंने किया, लेकिन अब उनकी मानसिक और शारीरिक हालत बहुत खराब हो गई है। उन्होंने लोगों और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है ताकि देर होने से पहले उनकी परेशानियों का हल निकल सके।
