Actress Raveena Tondon: प्लेन क्रैश के बाद एक्ट्रेस रवीना टंडन ने एयर इंडिया की फ्लाइट में किया सफर, शेयर की पोस्ट

Raveena Tandon: गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद एयर इंडिया की फ्लाइट की कई खबरें सामने आती रहती हैं। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने एयर इंडिया की फ्लाइट में सफर किया है। जहां पर उन्होंने एयर इंडिया फ्लाइट के बारे में बताया। कहा कि सफर के समय सभी पैसेंजर्स और क्रू मेंबर्स के बीच एक संवेदना थी और क्रू मेंबर्स अपना दुख मुस्कान से छिपा रहे थे।
एक्ट्रेस ने शेयर की पोस्ट
आपको बताते चले कि, बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अहमदाबाद हादसे को लेकर दुख जाता है तो वहीं पर एयर इंडिया की स्थिति के बारे में भी बताया है। पोस्ट के जरिए उन्होंने लिखा कि "नई शुरुआत, ऊंचा उठने और हर कठिनाई के बीच ऊंचा उड़ने, दोबारा खड़े होकर और फिर शुरुआत करने की। माहौल गंभीर था और क्रू अपना दुख छिपाकर मुस्कान के साथ स्वागत कर रहा था। खामोश पैसेंजर्स और क्रू के बीच एक संवेदना और थोड़े से आत्मविश्वास के साथ जुड़े थे।"
आगे रवीना लिखती हैं, "मेरी उन परिवारों के लिए संवेदनाएं जिन्होंने अपने प्रिय लोगों को खो दिया। एक ऐसा जख्म जो कभी नहीं भरेगा। भगवान हमेशा आपकी मदद करे एअर इंडिया और आप पूरी ताकत के साथ इससे उबरें। जय हिंद।"
एक्ट्रेस जीनत अमान भी शेयर कर चुकी हैं पोस्ट
अहमदाबाद विमान हादसे के बाद एक्ट्रेस जीनत अमान ने भी एयर इंडिया फ्लाइट में हवाई यात्रा की है। इंस्टाग्राम पर एक पोट शेयर करते हुए जीनत अमान ने लिखा, "आज सुबह मैं एअर इंडिया की फ्लाइट में बैठी, और जैसे ही सीट बेल्ट बांधी, मैं पूरी तरह भावनाओं से भर गई। जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उन्हें हमारा साथ थोड़ा सुकून दे सके, यही दुआ है।"
बता दे कि 12 जून की दोपहर को एअर इंडिया की अहमदाबाद से लंदन जाने वाली फ्लाइट AI-171 (787-8 बोइंग ड्रीमलाइनर) उड़ान के कुछ देर बाद ही क्रैश हुई थी। जिस बड़े हादसे में करीबन 275 लोगों की जान चली गई। हादसे से देश में दुख व्याप्त रहा वही पर एक व्यक्ति की इस हादसे में जान बची है।
