Home > मनोरंजन > अभिनेता महेश बाबू पर टूटा दुखों क पहाड़, भाई रमेश बाबू का निधन, लिखा भावुक पोस्ट

अभिनेता महेश बाबू पर टूटा दुखों क पहाड़, भाई रमेश बाबू का निधन, लिखा भावुक पोस्ट

अभिनेता महेश बाबू पर टूटा दुखों क पहाड़, भाई रमेश बाबू का निधन, लिखा भावुक पोस्ट
X

हैदराबाद। साउथ सुपरस्टार महेश बाबू पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दरअसल हाल ही में कोरोना संक्रमित हुए अभिनेता महेश बाबू के बड़े भाई और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता-निर्माता रमेश बाबू का शनिवार देर रात निधन हो गया। वे 56 साल के थे और लंबे समय से लीवर की बीमारी से जूझ रहे थे।

रमेश बाबू साउथ फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा थे। रमेश बाबू ने 1974 में 'अल्लूरी सीतारामाराजू' से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। इस फिल्म के बाद रमेश बाबू ने 'ना इले ना स्वर्गम', 'अन्ना चेलेलु', 'चिन्नी कृष्णुडु', 'पच्चा थोरानम', 'मुग्गुरु कोडुकुलु', 'सम्राट', 'कृष्ण गरी अब्बायी', 'बाजार राउडी', 'कलियुग कर्णुडु', 'ब्लैक टाइगर' आदि फिल्मों में काम किया था। रमेश बाबू के निधन से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया के जरिये रमेश बाबू के तमाम चाहने वाले उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी ने ट्वीट कर लिखा, "श्री कृष्ण गरु, महेश बाबू और परिवार के सभी सदस्यों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। ईश्वर परिवार को इस दुखद क्षति से निपटने की शक्ति प्रदान करें।" धर्म तेज ने लिखा, "रमेश बाबू के असामयिक निधन के बारे में जानकर दुख हुआ।'

महेश बाबू ने लिखा-'बहुत दुख के साथ हमें बताना पड़ रहा है कि हमारे अपने प्रिय घट्टामनेनी रमेश बाबू गरु का निधन हो गया है। वह हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेंगे।" उन्होंने अपने शुभचिंतकों से अनुरोध किया कि वे कोरोना के कारण इकट्ठा न हो। "मौजूदा परिस्थितियों के आलोक में हम अपने सभी शुभचिंतकों से अनुरोध करते हैं कि वे कोविड-19 मानदंडों का पालन करें और श्मशान स्थल पर इकट्ठा होने से बचें।'

महेश बाबू ने अपने भाई रमेश बाबू के साथ कई फिल्मों में स्क्रीन भी साझा किया था जिसमें नीडा, बाजार रावडी, मुग्गुरु कोडुकुलु आदि शामिल हैं। रमेश बाबू का निधन पूरी साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लिए अपूरणीय क्षति है। रमेश बाबू के निधन से उनके पूरे परिवार के साथ-साथ उनके तमाम चाहनेवाले भी सदमे में हैं। महेश बाबू इन दिनों कोरोना संक्रमित होने की वजह से आइसोलेशन में है।


Updated : 11 Jan 2022 5:27 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top