Home > मनोरंजन > परेश रावल की मौत की उड़ी अफवाह, अभिनेता ने ट्वीट कर दी सफाई

परेश रावल की मौत की उड़ी अफवाह, अभिनेता ने ट्वीट कर दी सफाई

परेश रावल की मौत की उड़ी अफवाह, अभिनेता ने ट्वीट कर दी सफाई
X

मुंबई। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर लगातार इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों के निधन की अफवाहें उड़ रही हैं। किरण खेर, मीनाक्षी शेषाद्रि, लकी अली और मुकेश खन्ना के बाद अब इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता परेश रावल के निधन की खबर सोशल मीडिया पर जोरो-शोरों से चल रही है। यही नहीं फैंस इस फेक खबर के जरिये सोशल मीडिया पर परेश रावल को श्रंद्धाजलि भी अर्पित कर रहे हैं।

वहीं अब परेश रावल ने ट्वीट कर खुद इस फेक खबर का खंडन किया है। दरअसल सोशल मीडिया पर शुक्रवार को लाफ्टर हाउस नाम से इस एकाउंट से परेश के निधन की ख़बर को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा गया- 'आज दिनांक 14 मई 2021 को सुबह 7 बजे फ़िल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रहे परेश रावल जी की मृत्यु हो गयी।' इसके साथ उनकी फोटो पर दीये लगा दिये गये और तस्वीर पर लिखा- अत्यंत दुख के साथ सूचित किया गया कि फ़िल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रहे परेश रावल हमारे बीच नहीं रहे।' वहीं अब परेश रावल ने इस पोस्ट को रीट्वीट करते हुए मजाकिया अंदाज में लिखा- 'आपकी ग़लतफ़हमी के लिए माफ़ी चाहता हूं, क्योंकि 7 बजे के बाद भी सोता रहा। '

फैंस ने जमकर की तारीफ -

परेश रावल के इस पोस्ट पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उनकी लम्बी उम्र और स्वस्थ्य जीवन की प्रार्थना कर रहे हैं। परेश रावल अपनी फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं । वर्कफ़्रंट की बात करें तो परेश रावल जल्द ही फरहान अख्तर के साथ फिल्म 'तूफ़ान' में नजर आएंगे।

Updated : 12 Oct 2021 10:42 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top