Actor Amir Khan: क्या बॉलीवुड से रिटायरमेंट लेने वाले हैं आमिर खान, इस बयान से उठा सवाल

Aamir Khan On Retirement: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान अपनी फिल्मों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं हाल ही में उनकी फिल्म सितारे जमीन पर की अपडेट सामने आई थी। जहां पर मिस्टर परफेक्शनिस्ट एक नई कहानी के साथ आने वाले हैं। इसे अलग एक्टर की अपकमिंग प्लानिंग से जुडी खबर सामने आ रही है कि, जल्द ही आमिर खान बॉलीवुड से रिटायरमेंट ले सकते हैं। पॉडकास्ट के दौरान एक्टर ने यह बात कही है।
जानिए क्या क्या बोले आमिर खान
बॉलीवुड के एक्टर आमिर खान हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के बारे में हिंट दिया है।उन्होंने कहा- 'देखिए एक मेरा ड्रीम है. मेरा सपना है, मेरा ख्वाब है कि मैं महाभारत बनाऊं और उस पर काम शुरू कर रहा हूं. मैं इसकी (सितारे जमीन पर) रिलीज के बाद ना, इस 20 जून के बाद मैं उस पर काम शुरू कर रहा हूं.''हर चीज जो दुनिया में है वो आपको महाभारत में मिलेगी'
आमिर खान ने आगे कहा- 'मुझे लगता है वो (महाभारत) एक काम है, वो एक प्रोजेक्ट है. वो करने के बाद शायद मेरे अंदर वो फीलिंग आए कि भाई अब इसके बाद मैं शायद कुछ नहीं कर सकता हूं. क्योंकि वो मटेरियल ऐसा है, कमाल का है है. लेयर्ड है, इमोशन है, स्केल है, ग्रैंड हर चीज है. हर चीज जो दुनिया में है वो आपको महाभारत में मिलेगी.'
आखिरी हो सकता है यह ड्रीम प्रोजेक्ट
इसके अलावा एक्टर आमिर खान ने यह भी कहा कि, जब आप मुझे पूछते हैं कि आपका आखिरी क्या हो सकता है? मैं वैसे तो मैं चाहता हूं कि काम करते-करते मरूं. दो एके हंगल जी कहते थे कि मैं काम करते-करते मरना चाहता हूं।मैं एक ही चीज है जो मैं सोच सकता हूं कि अगर ये करने के बाद शायद मेरे अंदर वो इमोशन आए कि बस अब इसके बाद मुझे कुछ नहीं करना है. शायद, पता नहीं.' फिलहाल आमिर के रिटायरमेंट को लेकर कोई खास स्थिति नहीं है। उनकी अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
