Kaalidhar Laapata Review: 'कालीधर लापता' में चमके अभिषेक बच्चन; दिल को छू गई जिंदगी की सच्चाई से जुड़ी कहानी

Kaalidhar Laapata Review: अभिषेक बच्चन की नई फिल्म 'कालीधर लापता' ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को डायरेक्ट किया है मधुमिता सुंदररामन ने और यह तमिल फिल्म 'करुप्पु दुरई' की हिंदी रीमेक है। खास बात ये है कि इस फिल्म को थिएटर में नहीं, सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है।
फिल्म की कहानी क्या है?
'कालीधर लापता' की कहानी एक उम्रदराज आदमी कालीधर (अभिषेक बच्चन) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे अल्जाइमर की बीमारी हो जाती है। उसके परिवार वाले उसका इलाज करवाने की जगह उसे हरिद्वार के कुंभ मेले में अकेला छोड़ देते है। वहां से वह भाग जाता है और रास्ते में उसकी मुलाकात एक अनाथ बच्चे बल्लू (दैविक बाघेला) से होती है।
धीरे-धीरे कालीधर और बल्लू के बीच एक गहरा रिश्ता बनता है। फिल्म इसी रिश्ते, अकेलेपन, उम्र, बीमारी और जिंदगी को देखने के नजरिए को खूबसूरती से दर्शाती है।
कलाकारों की परफॉर्मेंस कैसी रही?
फिल्म 'कालीधर लापता' में कलाकारों की परफॉर्मेंस काफी प्रभावशाली रही है। अभिषेक बच्चन ने कालीधर के किरदार को बेहद संजीदगी और गहराई से निभाया है, जिसे दर्शकों ने उनका अब तक का सबसे बेहतरीन अभिनय करार दिया है। दैविक बाघेला ने बल्लू के किरदार में जान डाल दी है। उनकी मासूमियत, संवाद अदायगी और अभिनय ने दर्शकों को हंसाया भी और भावुक भी कर दिया।
निमरत कौर ने फिल्म में अभिषेक की प्रेमिका मीरा की छोटी लेकिन यादगार भूमिका निभाई है, जो कम समय के बावजूद दर्शकों पर छाप छोड़ती है। वहीं, मोहम्मद जीशान अयूब ने सुबोध के किरदार को ईमानदारी से निभाया है, जो कुंभ मेले के खोया-पाया विभाग में काम करता है और लापता कालीधर की तलाश करता है। सभी कलाकारों ने मिलकर फिल्म को और अधिक दिलचस्प और भावनात्मक बना दिया है।
दर्शकों का रिएक्शन
फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिला है। ट्विटर पर कई यूजर्स ने फिल्म की सरल कहानी, शानदार एक्टिंग और भावनात्मक गहराई की तारीफ की है।
#Z5 #kalidharlapata What a Brilliant Film & Without no doubt @juniorbachchan Nobody can Perform this peace of brilliant act accept You...Maza gaya aya #AbhishekBachchan ur made for Different beautiful roles like these❤️❤️❤️❤️
— @iamAnkurJain (@AnkurJa38084607) July 4, 2025
एक यूजर ने लिखा,“क्या शानदार फिल्म है! अभिषेक बच्चन के अलावा कोई और ये रोल इतना सच्चाई से नहीं निभा सकता था।”
#KalidharLapata is a hauntingly beautiful yet deeply unsettling portrait of aging, memory loss, and the cruel indifference of society. At its heart is a powerful performance by @juniorbachchan, who delivers perhaps the most nuanced and raw portrayal of his career. @SrBachchan
— Jay Musing (@jaymusin) July 4, 2025
दूसरे ने लिखा,“फिल्म उम्र बढ़ने, याददाश्त खोने और अपनों की अनदेखी जैसे मुद्दों को बेहद सुंदर तरीके से दिखाती है।”
'कालीधर लापता' सादगी से भरी बेहतरीन फिल्म है, जो दिल को छू जाती है। यह फिल्म रिश्तों, अकेलेपन और उम्मीद की एक मार्मिक कहानी कहती है। अगर आप इमोशनल फिल्मों को पसंद करते है तो यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए।
