Aankhon Ki Gustakhiyan Box Office Collection: आंखों की गुस्ताखियां का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल, दो दिन में भी नहीं कमा पाई एक करोड़

Aankhon Ki Gustakhiyan Box Office Collection: शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है। विक्रांत मैसी के साथ उनकी ये फिल्म शुरुआत से ही दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम रही है।
पहले दिन सिर्फ 35 लाख रुपये की ओपनिंग लेने के बाद, फिल्म ने दूसरे दिन भी कुछ खास कमाल नहीं दिखाया। सैकेंड डे पर ‘आंखों की गुस्ताखियां’ ने केवल 32 लाख रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह दो दिन में फिल्म की कुल कमाई सिर्फ 67 लाख रुपये रही है।
फिल्म का बजट करीब 50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। ऐसे में शुरुआती दो दिनों की कमाई देखकर लगता है कि फिल्म के लिए अपनी लागत निकाल पाना भी मुश्किल हो सकता है। अगर वीकेंड पर भी फिल्म की रफ्तार नहीं बढ़ती, तो यह मेकर्स के लिए घाटे का सौदा बन सकती है।
‘आंखों की गुस्ताखियां’ की कहानी रस्किन बॉन्ड की शॉर्ट स्टोरी "The Eyes Have It" पर आधारित है। फिल्म में विक्रांत मैसी एक ब्लाइंड म्यूजिशियन के रोल में है, जबकि शनाया एक थिएटर आर्टिस्ट बनी है। दोनों की मुलाकात एक ट्रेन में होती है, जहां से इनकी कहानी शुरू होती है।
हालांकि, फिल्म की कहानी को क्रिटिक्स से खास तारीफ नहीं मिली। इसके अलावा फिल्म का क्लैश भी उसे भारी पड़ा। राजकुमार राव की ‘मालिक’ और हॉलीवुड फिल्म ‘सुपरमैन’ से टक्कर ने शनाया की डेब्यू फिल्म को और कमजोर कर दिया। ‘मालिक’ ने पहले दिन 3.35 करोड़ की कमाई की, जबकि ‘आंखों की गुस्ताखियां’ उसके मुकाबले काफी पीछे रह गई।
फिल्म को अब वीकेंड के कलेक्शन से उम्मीदें है। अगर रविवार को दर्शकों का रिस्पॉन्स बेहतर नहीं होता, तो फिल्म फ्लॉप की कैटेगरी में चली जाएगी।
फिलहाल, शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म को लेकर जिस तरह की उम्मीदें थी, वह शुरुआत में ही धराशायी होती दिख रही है। अब देखना होगा कि फिल्म आने वाले दिनों में खुद को बॉक्स ऑफिस पर कैसे साबित करती है।
