Sitaare Zameen Par: आमिर खान की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, दो दिन में कमाए 30 करोड़, अब आधी रात में भी चलेंगे शो

आमिर खान की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, दो दिन में कमाए 30 करोड़, अब आधी रात में भी चलेंगे शो
X

Sitaare Zameen Par: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर छा गए है। उनकी नई फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ ने रिलीज के सिर्फ दो दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करते हुए 30.7 करोड़ रुपये कमा लिए है। फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है और थिएटर हाउसफुल जा रहे है।

20 जून को रिलीज हुई फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। हालात ऐसे है कि दिन के शोज कम पड़ने लगे है। इसी वजह से मुंबई के कई सिनेमाघरों में अब मिडनाइट शोज भी शुरू कर दिए गए है। अब लोग रात 1 बजे और 3 बजे भी इस फिल्म का मजा ले सकते है।


लेट नाइट शोज की बढ़ती डिमांड को देखते हुए मुंबई के कई थिएटर्स में ‘सितारे जमीन पर’ के मिडनाइट शोज जोड़े गए है। अब यह फिल्म पीवीआर ओबेरॉय मॉल, गोरेगांव में रात 1 बजे, पीवीआर लोअर परेल में रात 1 बजे, पीवीआर संगम, अंधेरी में 1:05 बजे और मेट्रो आईनॉक्स में भी रात 1 बजे दिखाई जा रही है।

इसके अलावा, पीवीआर ओरियन मॉल, पनवेल में रात 1:10 बजे का शो रखा गया है। वहीं, मैक्सस कांदिवली में 3 बजे और 6 बजे के शो चलाए जा रहे है, जबकि मैक्सस बोरिवली में 1:30 बजे, 3 बजे और 6 बजे के शोज शामिल किए गए है।

फिल्म का बजट करीब 80 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। इसमें आमिर खान ने एक बास्केटबॉल कोच की भूमिका निभाई है जो स्पेशल बच्चों की टीम को ट्रेन करता है। फिल्म को आर.एस. प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है और जेनेलिया देशमुख इसमें आमिर के अपोजिट नजर आ रही है।


आमिर खान इससे पहले साल 2022 में फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। इसके बाद से आमिर पर्दे से दूर थे। लेकिन अब ‘सितारे जमीन पर’ के जरिए उन्होंने तीन साल बाद दमदार वापसी की है।

फिल्म की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर और भी ज्यादा कमाई करेगी। अब सभी की नजरें रविवार की कमाई पर टिकी है।

Tags

Next Story