Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन आमिर खान की फिल्म ने पकड़ी रफ्तार, कमाई पहुंची 30 करोड़ के पार

दूसरे दिन आमिर खान की फिल्म ने पकड़ी रफ्तार, कमाई पहुंची 30 करोड़ के पार
X

Sitaare Zameen Par: आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ ने बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। जहां पहले दिन फिल्म की शुरुआत कुछ धीमी रही थी, वहीं दूसरे दिन इसकी कमाई में अच्छा उछाल देखा गया है। फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसका असर अब कमाई पर भी साफ दिखाई दे रहा है।

फिल्म ने अपने पहले दिन यानी शुक्रवार को 10.70 करोड़ रुपये की कमाई की थी। यह आंकड़ा आमिर खान की पिछली फिल्मों की तुलना में कम था, जिससे थोड़ी निराशा देखने को मिली।


शनिवार को फिल्म की कमाई में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे दिन यानी शनिवार को रात 10:25 बजे तक 21 करोड़ रुपये कमा लिए है। हालांकि, ये आंकड़े फाइनल नहीं है और देर रात के शो के बाद इनमें थोड़ा बदलाव हो सकता है।

फिलहाल दो दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 31.70 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है, जो वीकेंड को देखते हुए अच्छा संकेत माना जा रहा है। रविवार को छुट्टी का दिन होने की वजह से फिल्म की कमाई में और भी इजाफा होने की उम्मीद है।


‘सितारे जमीन पर’ को दर्शकों और समीक्षकों दोनों से अच्छे रिव्यू मिले है। फिल्म में कॉमेडी और इमोशन का बेहतरीन तालमेल दिखाया गया है, जो फैमिली ऑडियंस को पसंद आ रहा है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 17 फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। इनमें इमरजेंसी, फतेह, फुले, केसरी चैप्टर 2, और मेरे हसबैंड की बीवी जैसी फिल्में शामिल है।

अब सभी की नजरें रविवार की कमाई पर टिकी है। अगर ऐसा ही ट्रेंड जारी रहा, तो फिल्म जल्द ही 50 करोड़ के क्लब में एंट्री कर सकती है।

Tags

Next Story