Coolie: आमिर खान का धांसू लुक आया सामने, रजनीकांत की 'कुली' में निभाएंगे दमदार किरदार 'दहा'

आमिर खान का धांसू लुक आया सामने, रजनीकांत की कुली में निभाएंगे दमदार किरदार दहा
X
आमिर खान का 'कुली' से दमदार लुक आया सामने, निभाएंगे 'दहा' का किरदार; रजनीकांत संग 14 अगस्त 2025 को फिल्म होगी रिलीज।

Coolie: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान जल्द ही साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के साथ फिल्म 'कुली' में नजर आएंगे। फिल्म से आमिर खान का फर्स्ट लुक 3 जुलाई को रिलीज कर दिया गया, जिसमें उनका अंदाज बिल्कुल नया और दमदार दिखाई दे रहा है। इस लुक में आमिर खान काले चश्मे और सिगार के साथ एक सख्त मिजाज वाले किरदार में नजर आ रहे है, जिसका नाम है ‘दहा’।

आमिर खान का नया अंदाज

आमिर को आमतौर पर गंभीर और साफ-सुथरे किरदारों में देखा जाता है, लेकिन इस बार वह एक बिल्कुल अलग अवतार में नजर आएंगे। फिल्म 'कुली 2' में उनका किरदार एक कैमियो है, लेकिन उनकी मौजूदगी फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। पोस्टर में आमिर का रफ और स्टाइलिश लुक पहले से ही सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।

कब रिलीज होगी कुली?


रजनीकांत और आमिर खान की यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को दुनियाभर में आईमैक्स पर रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन कर रहे है लोकेश कनगराज और इसे प्रोड्यूस किया है कलानिधि मारन की सन पिक्चर्स ने।

फिल्म की स्टारकास्ट भी दमदार

'कुली' में रजनीकांत और आमिर खान के अलावा नागार्जुन, श्रुति हासन, उपेंद्र, सत्यराज, रेबा मोनिका जॉन, सौबिन शाहिर और काली वेंकट जैसे कई जाने-माने सितारे नजर आएंगे।

आमिर खान का वर्कफ्रंट


हाल ही में आमिर की फिल्म 'सितारे जमीन पर' 20 जून को रिलीज हुई थी, जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इसके अलावा वह 'लाहौर 1947' नाम की एक ऐतिहासिक फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे है जिसमें सनी देओल मुख्य भूमिका में है।

आमिर खान का ‘कुली’ से आया ये नया लुक यह दिखाता है कि वह अपने करियर में अब नए एक्सपेरिमेंट करने को तैयार है। फैंस उन्हें इस नए अवतार में देखने को लेकर बेहद उत्साहित है।

Tags

Next Story