Sitaare Zameen Par: 120 करोड़ के OTT ऑफर को आमिर खान ने ठुकराया; कहा - सिर्फ थिएटर में रिलीज होगी सितारे जमीन पर

120 करोड़ के OTT ऑफर को आमिर खान ने ठुकराया; कहा - सिर्फ थिएटर में रिलीज होगी सितारे जमीन पर
X

Sitaare Zameen Par: आमिर खान एक बार फिर अपनी फिल्म 'सितारे जमीन पर' को लेकर चर्चा में है। इस बार वजह है आमिर का बड़ा फैसला, जिसमें उन्होंने फिल्म की ओटीटी रिलीज का ऑफर ठुकरा दिया है। खबरों के मुताबिक, आमिर को अमेज़न प्राइम वीडियो की तरफ से 120 करोड़ रुपये की डील मिली थी, लेकिन उन्होंने इसे मना कर दिया।

सिर्फ सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म

आमिर खान का मानना है कि फिल्मों के जल्दी ओटीटी पर आने से थिएटर में दर्शक कम हो रहे है। इसलिए उन्होंने फैसला किया है कि 'सितारे जमीन पर' केवल सिनेमाघरों में ही रिलीज होगी। आमिर ने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में कहा, "हम ओटीटी पर नहीं आ रहे है, सिर्फ थिएटर में आ रहे है। चाहे अमेज़न हो, नेटफ्लिक्स हो या कोई और, मेरा फैसला साफ है।"

नेटफ्लिक्स का ऑफर भी ठुकराया


आमिर को सिर्फ अमेज़न प्राइम से ही नहीं, बल्कि नेटफ्लिक्स से भी बड़ा ऑफर मिला था। लेकिन उन्होंने उन सभी प्लेटफॉर्म्स को मना कर दिया।

खबर ये भी है कि आमिर फिल्म को यूट्यूब पर रिलीज करने की योजना बना रहे है, लेकिन वो भी मुफ्त में नहीं होगी। दर्शकों को फिल्म देखने के लिए भुगतान करना होगा।

फिल्म में आमिर की अहम भूमिका, दिव्यांग बच्चों को देंगे सहारा

फिल्म 'सितारे जमीन पर' में आमिर खान एक बास्केटबॉल कोच का किरदार निभा रहे है। वो 10 दिव्यांग बच्चों को ट्रेनिंग देने की जिम्मेदारी लेते है और उन्हें नेशनल लेवल तक पहुंचाने की कोशिश करते है। फिल्म की कहानी कॉमेडी, संघर्ष और इमोशंस से भरी है। इसमें टीमवर्क,स्पोर्ट्समैनशिप के साथ खुद की कमजोरियों से लड़ने और मुश्किल हालात में भी मुस्कुराते रहने का संदेश दिया गया है।

जानकारी के लिए बता दें कि यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

सेंसर बोर्ड से मिल चुकी है हरी झंडी


फिल्म को सेंसर बोर्ड ने कुछ कट्स के साथ पास कर दिया है। अब देखना यह होगा कि आमिर का थिएटर-फर्स्ट फैसला दर्शकों को कितना पसंद आता है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है।

Tags

Next Story