Sitare Zameen Par: ‘सितारे जमीन पर’ की सफलता के बाद राष्ट्रपति से मिले आमिर खान, सोशल मीडिया पर तस्वीरें जमकर वायरल

Sitare Zameen Par: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इन दिनों फिर से सुर्खियों में हैं। वजह है उनकी हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ जिसे दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म की कामयाबी के बीच आमिर खान ने मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की। इस खास मुलाकात की एक तस्वीर भी अब सामने आ गई है जिसे राष्ट्रपति कार्यालय ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है। राष्ट्रपति भवन की ओर से तस्वीर शेयर करते हुए लिखा गया कि प्रसिद्ध अभिनेता और फिल्म निर्माता आमिर खान ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की। ये तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और फैंस आमिर की सादगी की तारीफ कर रहे हैं।
आमिर खान ने दिल्ली में रखी थी स्क्रीनिंग
दिल्ली में इस मीटिंग से एक दिन पहले ही आमिर खान ने अपनी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी। ये स्क्रीनिंग खास तौर पर ओलंपिक और पैरालंपिक मेडल विजेताओं के लिए आयोजित की गई थी। आमिर खुद इस इवेंट में मौजूद थे और खिलाड़ियों से बातचीत करते दिखे। इससे पहले मुंबई में भी फिल्म की एक खास स्क्रीनिंग रखी गई थी जिसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज जैसे शाहरुख खान, सलमान खान, रेखा, जितेंद्र और विकी कौशल शामिल हुए थे। आमिर खान की ये फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ 20 जून को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और रिलीज के महज चार दिनों में ही फिल्म ने करीब 66.65 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली है। फिल्म का निर्देशन आर.एस. प्रसन्ना ने किया है और इसे आमिर खान प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में आमिर के साथ जेनेलिया देशमुख लीड रोल में नजर आ रही हैं। वहीं इसकी कहानी और स्क्रीनप्ले दिव्य निधि शर्मा ने लिखा है।
