Sarzameen Review: ‘सरजमीन’ में दिखी देशभक्ति की झलक, काजोल, पृथ्वीराज और इब्राहिम ने जीता दर्शकों का दिल

Sarzameen Review: काजोल, पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान की फिल्म ‘सरजमीन’ 25 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की इस फिल्म का निर्देशन किया है कायोज ईरानी ने, जो अभिनेता बोमन ईरानी के बेटे है और इस फिल्म से उन्होंने डायरेक्शन में डेब्यू किया है।
फिल्म की कहानी कर्नल विजय मेनन (पृथ्वीराज सुकुमारन) के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपनी पत्नी मेहर (काजोल) और बेटे हरमन (इब्राहिम अली खान) के साथ रहते है। लेकिन उनके बेटे पर दुश्मन देश की नजर है। इस वजह से उनके परिवार की जिंदगी में एक बड़ा तूफान आता है। फिल्म में यह दिखाया गया है कि एक पिता अपने देश और अपने बेटे के लिए कैसे एक कठिन फैसला करता है। ‘सरजमीन’ एक इमोशनल थ्रिलर है जो भारत-पाक रिश्तों, कश्मीर के मुद्दे और एक परिवार के संघर्ष को बड़ी खूबसूरती से दिखाती है।
फिल्म में देशभक्ति, बलिदान, परिवार के रिश्तों और दर्द को अलग ही नजरिए से पेश किया गया है। पृथ्वीराज सुकुमारन हमेशा की तरह अपने किरदार में दमदार लगे। काजोल ने फिल्म में खासकर क्लाइमैक्स में दिल छू लेने वाला अभिनय किया है। वहीं इब्राहिम अली खान ने भी अच्छा काम किया है।
फिल्म की सिनेमैटोग्राफी अच्छी है और बैकग्राउंड म्यूजिक भी प्रभावशाली है। गाने फिल्म के मूड के हिसाब से फिट बैठते है और कहानी को आगे बढ़ाते है।
फिल्म देखकर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं भी पॉजिटिव रही है। सोशल मीडिया पर लोगों ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा कि ‘सरजमीन ने रुला दिया’, और ‘काजोल का क्लाइमैक्स सीन सीटियां और तालियां बजवाने लायक है।’ सरजमीन एक ऐसी फिल्म है जो इमोशन्स, देशभक्ति और फैमिली ड्रामा को बैलेंस करती है।
