Kantara 2: ‘कांतारा 2’ की शूटिंग के दौरान बड़ा हादसा, बाल-बाल बचे ऋषभ शेट्टी; अब तक सेट पर हो चुकी है दो मौत

Kantara 2: कन्नड़ एक्टर और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा 2’ की शूटिंग के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। फिल्म की शूटिंग कर्नाटक के शिवमोगा जिले के मणि जलाशय में हो रही थी, जहां एक नाव पलट गई। इस नाव में ऋषभ शेट्टी समेत 30 क्रू मेंबर सवार थे।
खुशकिस्मती से सभी लोग सुरक्षित है। यह हादसा जलाशय के उथले यानी कम गहरे हिस्से में हुआ, जिससे किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
हादसे के दौरान कैमरे और दूसरी शूटिंग की मशीनें पानी में डूब गई। नुकसान कितना हुआ है, इसका आंकलन अभी किया जाना बाकी है। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और हादसे की जांच जारी है।
स्थानीय रंगमंच कलाकार ने बताया कि दक्षिण कन्नड़ क्षेत्र की आत्माओं पर फिल्म बनाना आसान नहीं होता। वे मानते है कि ये आत्माएं अपनी पूजा और परंपराओं का व्यावसायीकरण पसंद नहीं करती। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि ऋषभ शेट्टी ने फिल्म शुरू करने से पहले पूजा-पाठ कर आत्माओं की अनुमति ली थी।
पहले भी हो चुके है हादसे
यह पहली बार नहीं है जब ‘कांतारा 2’ के सेट पर कोई हादसा हुआ हो। कल मिमिक्री आर्टिस्ट और एक्टर कलाभवन निजू का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में बेंगलुरु में थे। 43 वर्षीय निजू को सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इससे पहले भी 6 मई को एक जूनियर आर्टिस्ट एमएफ कपिल की नदी में डूबने से मौत हो गई थी। बताया गया था कि वह लंच ब्रेक में नदी में तैरने गए थे, जहां तेज बहाव में बह गए। उनका शव बाद में पानी में मिला।
इसके अलावा, कुछ समय पहले शूटिंग लोकेशन से लौटते वक्त जूनियर आर्टिस्ट्स को ले जा रही एक बस पलट गई थी, हालांकि इस हादसे में कोई जान नहीं गई थी। वहीं, तेज बारिश और तूफान से फिल्म के सेट को भी काफी नुकसान हुआ था।
अब तक फिल्म की शूटिंग से जुड़े दो लोगों की मौत हो चुकी है, जिससे टीम और मेकर्स दोनों सदमे में है। लगातार हो रही घटनाओं के चलते फिल्म की शूटिंग में भी बार-बार रुकावट आ रही है।
कब रिलीज होगी फिल्म?
‘कांतारा 2’, साल 2022 में आई हिट फिल्म ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है। इसका निर्देशन और लीड रोल फिर से ऋषभ शेट्टी ही निभा रहे है। फिल्म को 2 अक्टूबर 2025 को पैन इंडिया रिलीज किया जाएगा।
फिल्म की कहानी पहले भाग की तरह इस बार भी दैवीय शक्तियों और लोक परंपराओं पर आधारित होगी। लेकिन मेकर्स के लिए बार-बार हो रही दुर्घटनाएं चिंता का विषय बनी हुई है।
