Kap's Cafe Canada: कपिल शर्मा के कैफे पर 9 राउंड ताबड़तोड़ फायरिंग, खालिस्तानी आतंकी ने ली जिम्मेदारी!

कपिल शर्मा के कैफे पर 9 राउंड ताबड़तोड़ फायरिंग, खालिस्तानी आतंकी ने ली जिम्मेदारी!
X
कनाडा में कपिल शर्मा के KAP'S CAFE पर फायरिंग, खालिस्तानी आतंकी लड्डी ने ली जिम्मेदारी, जांच जारी

Kap's Cafe Canada: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे ‘KAP’S CAFE’ में फायरिंग की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यह कैफे कपिल और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने हाल ही में शुरू किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन फायरिंग के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है।

रात में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग

घटना बुधवार रात की है जब एक अज्ञात शख्स ने कार में बैठकर कैफे पर करीब 9 राउंड गोलियां चलाई। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हमलावर कार के अंदर से ही गोलियां चलाता है। आसपास कोई नजर नहीं आता, जिससे लगता है कि घटना देर रात की है।

एक्सक्लूसिव वीडियो में दिखा नुकसान

घटना के बाद सामने आए एक्सक्लूसिव वीडियो में कैफे की खिड़कियों और दीवारों पर गोलियों के निशान साफ दिखाई दे रहे है। कैफे की बिल्डिंग को काफी नुकसान पहुंचा है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और इलाके को सील कर दिया गया है।

आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने ली जिम्मेदारी


इस फायरिंग की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली है। वह बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा हुआ है और भारत की एनआईए (NIA) की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल है। NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, कपिल शर्मा के एक पुराने बयान को लेकर लड्डी ने यह हमला करवाया है।

इस मामले में अभी तक कपिल शर्मा या उनकी टीम की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

कैफे को खुले अभी सिर्फ 6 दिन हुए था


गौरतलब है कि कपिल शर्मा और उनकी पत्नी ने यह कैफे महज 6 दिन पहले ही खोला था। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसके फोटोज और वीडियोज भी शेयर किए थे। इस नए बिजनेस को लेकर उनके फैंस काफी उत्साहित थे, लेकिन अब इस फायरिंग की घटना से लोग हैरान है।

Tags

Next Story