Mahavatar Universe: KGF मेकर्स की नई मेगा सीरीज; भगवान विष्णु के 7 अवतारों पर बनेगी 7 फिल्में

Mahavatar Universe: KGF और कांतारा जैसी बड़ी हिट फिल्में देने वाले होम्बले फिल्म्स ने अब एक और जबरदस्त प्रोजेक्ट का ऐलान किया है। इस बार यह कोई आम फिल्म नहीं, बल्कि एक पूरा यूनिवर्स है 'महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स', जिसमें भगवान विष्णु के अलग-अलग अवतारों पर 7 फिल्में बनेंगी। यह फिल्में 2025 से 2037 तक रिलीज होंगी।
इस मेगा 'महावतार यूनिवर्स' की शुरुआत फिल्म 'महावतार नरसिंह' से होगी, जो 25 जुलाई 2025 को रिलीज की जाएगी। इसके बाद हर दो साल में एक-एक फिल्म बड़े पर्दे पर आएगी।
साल 2027 में 'महावतार परशुराम', 2029 में 'महावतार रघुनंदन', 2031 में 'महावतार द्वारकाधीश', 2033 में 'महावतार गोकुलानंद', फिर 2035 में 'महावतार कल्कि पार्ट 1', और अंत में 2037 में 'महावतार कल्कि पार्ट 2' रिलीज की जाएगी। इन सात फिल्मों के जरिए भगवान विष्णु के प्रमुख अवतारों की कहानियां भव्य रूप में दर्शकों के सामने लाई जाएंगी।
हर फिल्म भगवान विष्णु के एक अवतार की कहानी पर आधारित होगी और हर फिल्म एक नए युग की झलक दिखाएगी।
ये प्रोजेक्ट सिर्फ थिएटर तक सीमित नहीं रहेगा। इसे वीडियो गेम्स, ग्राफिक नॉवेल्स, डिजिटल कहानियों और कलेक्टिबल्स के जरिए भी लोगों तक पहुंचाया जाएगा। यानी दर्शक सिर्फ फिल्में देखेंगे नहीं, बल्कि इन कहानियों का हिस्सा भी बन पाएंगे।
जिस तरह मैडॉक फिल्म्स ने 'स्त्री', 'भेड़िया', और 'चामुंडा' जैसी हॉरर-कॉमेडी फिल्मों का यूनिवर्स बनाया है, वैसे ही 'महावतार यूनिवर्स' भारतीय पौराणिक कथाओं को आधार बनाकर तैयार हो रहा है। इससे दोनों यूनिवर्स के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है।
पिछले साल प्रभास की 'कल्कि 2898 AD' ने भी खूब चर्चा बटोरी थी। अब जब 'महावतार यूनिवर्स' में भी 'कल्कि' पर दो पार्ट्स बनने वाले है, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या दोनों फिल्मों का आपस में कोई कनेक्शन होगा या टक्कर।
‘महावतार नरसिंह’ को 5 भारतीय भाषाओं में और 3D फॉर्मेट में रिलीज किया जाएगा। इसका टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है और लोगों को काफी पसंद आया है। फिल्म का निर्माण शिल्पा धवन, कुशल देसाई और चैतन्य देसाई कर रहे है।
भारतीय संस्कृति और पौराणिकता को आधुनिक तकनीक और सिनेमाई अंदाज में पेश करने का ये बड़ा कदम है। 'महावतार यूनिवर्स' आने वाले सालों में भारतीय सिनेमा का एक नया अध्याय लिख सकता है।
