Home > मनोरंजन > फिल्म 'चुपके चुपके' के 45 साल हुए पूरे, अब रीमेक की तैयारी

फिल्म 'चुपके चुपके' के 45 साल हुए पूरे, अब रीमेक की तैयारी

फिल्म चुपके चुपके के 45 साल हुए पूरे, अब रीमेक की तैयारी
X

मुंबई। ऋषिकेश मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म 'चुपके चुपके' को रिलीज हुए 45 साल हो गए हैं। यह फिल्म आज भी लोगों को देखने को मजबूर करती है। सदाबहार फिल्म 'चुपके चुपके' आज के दिन 11 अप्रैल 1975 को रिलीज हुई थी। बॉलीवुड के क्लासिक कॉमेडी फिल्मों में 'चुपके चुपके' का नाम हमेशा आगे रहा है। इस फिल्म में धर्मेंद्र, शर्मिला टैगोर, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, ओम प्रकाश, असरानी और केश्टो मुखर्जी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के संवाद गुलजार ने लिखे थे। फिल्म 'चुपके चुपके' सिचुएशनल कॉमेडी पर आधारित है।

फिल्म में अभिनेता धर्मेंद्र ने ड्राइवर प्यारे मोहन और प्रोफेसर परिमल त्रिपाठी का रोल निभाया था। वहीं अमिताभ बच्चन ने अंग्रेजी साहित्य के प्रोफेसर सुकुमार सिन्हा का किरदार निभाया था। फिल्म की कहानी कुछ इस तरह है कि प्रोफेसर परिमल की सुलेखा के साथ शादी हुई है वे अपने मित्र प्रोफेसर सुकुमार के साथ मिलकर अपनी पत्नी के जीजाजी राघवेंद्र शर्मा को बेवकूफ बनाने की सोचते हैं। इसमें सुलेखा की भी सहमति है। इसके बाद शुरू होता है हंसने-हंसाने का सिलसिला जो फिल्म के अंत तक जारी रहता है। जिस समय फिल्म की शूटिंग चल रही थी, उस वक्त जया बच्चन मां बनने वाली थी। फिल्म की कहानी काफी मजेदार है और इसके डायलॉग ठहाके लगाने पर मजबूर कर देता है। यह फिल्म बांग्ला फिल्म 'छद्मवेषी' का रीमेक थी, जो उपेंद्रनाथ गांगुली की बांग्ला कहानी पर आधारित थी। निर्माता भूषण कुमार ने इस फिल्म के राइट्स खरीदे हैं। अब जल्द ही इस सुपरहिट फिल्म का रीमेक बनेगा। अभिनेता राजकुमार राव धर्मेंद्र वाला रोल निभाएंगे, लेकिन दूसरे किरदारों के बारे में अभी कोई खबर नहीं है।

Updated : 11 April 2020 2:28 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top