ENG VS IND: इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया-ए टीम घोषित, अनुभवी बल्लेबाज़ को सौंपी गई कप्तानी

India A squad for England tour
X

India A squad for England tour

India A squad for England tour: इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के आधिकारिक ऐलान से पहले ही क्रिकेट प्रशंसकों की उत्सुकता इंडिया-ए टीम के ऐलान को लेकर बढ़ गई थी। शुक्रवार 16 मई को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडिया-ए टीम का ऐलान कर इस उत्सुकता को खत्म कर दिया। पुरुष सीनियर चयन समिति ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ होने वाले फर्स्ट क्लास मैच के लिए इंडिया-ए टीम का चयन कर लिया है, जिसमें अनुभवी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा करुण नायर और ईशान किशन की भी इस टीम में वापसी हो रही है।

अभिमन्यु ईश्वरन ने संभाली इंडिया-ए टीम की कमान

IPL 2025 सीजन के फिर से शुरू होने से एक दिन पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड दौरे पर 2 फर्स्ट क्लास मैच और टीम इंडिया के साथ एक प्रैक्टिस मैच के लिए इंडिया-ए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इस बार टीम की कप्तानी बंगाल के अनुभवी ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन को सौंपी गई है। पिछली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंडिया-ए टीम की कमान ऋतुराज गायकवाड़ ने संभाली थी, लेकिन इस बार वे कप्तानी नहीं कर रहे हैं, हालांकि उन्हें स्क्वॉड में जगह जरूर मिली है।

करुण नायर को मिला इंडिया-ए टीम में वापसी का मौका

30 मई से शुरू होने वाली इस सीरीज के लिए चुने गए स्क्वॉड में अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर को लंबे समय बाद भारतीय टीम सेटअप में वापस आने का अवसर मिला है। पिछले घरेलू सत्र में करुण ने फर्स्ट क्लास और लिस्ट-ए क्रिकेट में 1600 से ज्यादा रन बनाए और 9 शतक जड़े। उनकी टीम इंडिया में वापसी की लगातार मांग हो रही थी। भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले इंडिया-ए में खेलना उनके लिए एक बड़ी संभावना है, जिससे अगर वे अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो टेस्ट टीम में भी उनकी वापसी हो सकती है।

इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया-A स्क्वॉड




ध्रुव जुरेल (उप-कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), करुण नायर, यशस्वी जायसवाल, नीतीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, मानव सुथार, मुकेश कुमार, तनुष कोटियां, आकाश दीप, अंशुल कम्बोज,हर्षित राणा, खलील अहमद, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, ऋतुराज गायकवाड़, हर्ष दुबे, शुभमन गिल और साई सुदर्शन (दोनों दूसरे मैच से उपलब्ध होंगे)

Tags

Next Story