CG Encounter: बीजापुर -तेलंगाना बॉर्डर पर मुठभेड़ जारी, जवानों ने महिला नक्सली को किया ढेर

फाइल फोटो
Female Naxalite killed in Bijapur Encounter : छत्तीसगढ़। बीजापुर-तेलंगाना सीमा क्षेत्र पर जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में एक वर्दीधारी महिला नक्सली मारी गई है। सुरक्षा बलों ने उसके शव के साथ एक 303 राइफल बरामद की। एसपी ने पुष्टि की कि 12 दिनों के अभियान में 4 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया, कई हथियार जब्त किए गए और सैकड़ों नक्सली बंकर नष्ट कर दिए गए है।
पुलिस ने दावा किया है कि इस अभियान के दौरान कई बड़े माओवादी लीडर मारे गए हैं या तो गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ऑपरेशन के दौरान अब तक सैकड़ों नक्सली ठिकानों और बंकर को नष्ट किया किया गया है।
इस ऑपरेशन में DRG, STF, COBRA, CRPF की संयुक्त टीम शामिल हैं। बता दें कि, इस ऑपरेशन के 15 दिनों में जवानाें ने 4 महिला नक्सलियों को ढेर किया है। पुलिस का दावा है कि इस ऑपरेशन में कई बड़े नक्सली लीडर भी मारे गए हैं।
