Home > शिक्षा > एनटीए ने जारी किया यूजीसी नेट रिजल्ट

एनटीए ने जारी किया यूजीसी नेट रिजल्ट

एनटीए ने जारी किया यूजीसी नेट रिजल्ट
X

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट रिजल्ट ugcnet.nta.nic.in पर जारी कर दिया है। अभ्यर्थी नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक या ugcnet.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। परीक्षा 24 सितंबर से 13 नवंबर के बीच आयोजित हुई थी। प्रोविजनल आंसर-की 17 नवंबर और फाइनल आंसर की 30 नवंबर की ही जारी हुई थी। फाइनल आंसर-की उम्मीदवारों के ऑब्जेक्शन्स और स्क्रूटिनी के बाद तैयार की गई थी। यूजीसी नेट 2020 परीक्षा में 8,60,976 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। हालांकि परीक्षा में कुल 5,26,707 उम्मीदवारों ने ही भाग लिया था।

यूजीसी-नेट जून सत्र की परीक्षाएं पहले 15 से 20 जून के बीच होनी थीं, लेकिन कोरोना वायरस के चलते इन्हें सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।

यूजीसी नेट का आयोजन कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता और जूनियर रिसर्च फैलोशिप के लिए होता है। यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित किया जाता है। इस परीक्षा में बैठने की कोई अधिकतम उम्र सीमा नहीं है, लेकिन जेआरफ के लिए 28 साल से कम उम्र के उम्मीदवार ही अप्लाई कर सकते हैं।

किस कैटेगरी के कितने उम्मीदवार हुए पास

जनरल --- 156882

जनरल ईडब्ल्यूएस - 47161

ओबीसी एनसीएस - 192434

एससी - 88914

एसटी - 33811

पीडब्ल्यूडी - 7505

कुल - 526707

कटऑफ

हिंदी- कटऑफ पर्सेंटाइल (जनरल- 97.22, ईडब्ल्यूएस- 85.92, ओबीसी- 91.76, एससी- 74.65, एसटी- 76.50)

इंग्लिश- कटऑफ पर्सेंटाइल (जनरल- 98.29, ईडब्ल्यूएस- 90.21, ओबीसी- 87.32, एससी- 79.96, एसटी- 75.27)

कॉमर्स- कटऑफ पर्सेंटाइल (जनरल- 95.63, ईडब्ल्यूएस- 85.21, ओबीसी- 88.32, एससी- 72.68, एसटी- 67.71)

इकॉनोमिक्स- कटऑफ पर्सेंटाइल (जनरल- 62.67, ईडब्ल्यूएस- 56.67, ओबीसी- 56.00, एससी- 50.67, एसटी- 49.33)

पॉलिटिकल साइंस- कटऑफ पर्सेंटाइल (जनरल- 60.00, ईडब्ल्यूएस- 55.33, ओबीसी- 55.33, एससी- 50.67, एसटी- 50.00)

हिस्ट्री- कटऑफ पर्सेंटाइल (जनरल- 54.00, ईडब्ल्यूएस- 50.00, ओबीसी- 49.33, एससी- 46.00, एसटी- 44.67)

दर्शनशास्त्र में सामान्य केटेगरी में 63.33%, ओबीसी में 57.33%, एससी में 55.33 प्रतिशत, एसटी में 47.33% रहा।

मनोविज्ञान में सामान्य केटेगरी में 54.67%, अोबीसी में 49.33%, एससी में 46 प्रतिशत, एसटी में 45.33 प्रतिशत रहा।

समाजशास्त्र विषय में सामान्य केटेगरी में 61.33%, अोबीसी में 54.67%, एससी में 50.67%, एसटी में 49.33% रहा।

मानवशास्त्र विषय में सामान्य केटेगरी में 60.67%, ओबीसी में 54%, एससी में 54% और एसटी में 48.67% रहा।

एडुकेशन में सामान्य केटेगरी में 58%, ओबीसी में 52%, एससी में 48% और एसटी में 48% कट ऑफ मार्क्स रहा।

होम साइंस में सामान्य केटेगरी में 62%, ओबीसी में 55.33%, एससी में 53.33% और एसटी में 52% रहा।

मैनेजमेंट में सामान्य केटेगरी में 56.67 प्रतिशत, ओबीसी में 52 प्रतिशत, एससी में 50 प्रतिशत और एसटी में 48.67 प्रतिशत रहा।

संस्कृत में सामान्य केटेगरी में 66 प्रतिशत, ओबीसी में 60.67 प्रतिशत, एससी में 57.33 प्रतिशत और एसटी में 51.33 प्रतिशत रहा।

लॉ में सामान्य केटेगरी में 62 प्रतिशत, ओबीसी में 56 प्रतिशत, एससी में 52 प्रतिशत और एसटी में 50 प्रतिशत कट ऑफ मार्क्स रहा।

मास कम्यूनिकेशन में सामान्य केटेगरी में 58.67 प्रतिशत, ओबीसी में 53.33 प्रतिशत, एससी में 49.33 प्रतिशत और एसटी में 50 प्रतिशत कट ऑफ मार्क्स रहा।

भूगोल में सामान्य केटेगरी में 60.67 प्रतिशत, ओबीसी में 56 प्रतिशत, एससी में 53.33 प्रतिशत और एसटी में 50.67 प्रतिशत कट ऑफ मार्क्स रहा।

Direct link - UGC-NET June 2020 Result

Updated : 12 Oct 2021 11:09 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top