Home > शिक्षा > NTA ने जारी किया Exam Calendar, जानिए 2024 में कब होगी JEE, UGC Net, Neet, CUET की परीक्षा

NTA ने जारी किया Exam Calendar, जानिए 2024 में कब होगी JEE, UGC Net, Neet, CUET की परीक्षा

एंटीए द्वारा आयोजित जेईई मेन में करीब 12 लाख, नीट यूजी में करीब 20 लाख, यूजीसी नेट में करीब 9 लाख, सीयूईटी में करीब 19 लाख छात्र भाग लेते हैं।

NTA ने जारी किया Exam Calendar, जानिए 2024 में कब होगी JEE, UGC Net, Neet, CUET की परीक्षा
X

नईदिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार को शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए जेईई मेन, सीयूईटी-यूजी, सीयूईटी-पीजी, नीट और यूजीसी-नेट की प्रवेश परीक्षाओं के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया।

एनटीए का परीक्षा कैलेंडर ऑफिशियल वेबसाइट https://www.nta.ac.in पर देखा जा सकता है।

परीक्षा की तिथियां -

  • संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन-2024) सत्र-1 की कंप्यूटर आधारित परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी 2024 के बीच होगी।
  • एनटीए ने अतिरिक्त रूप से घोषणा की है कि जेईई मेन 2024 सत्र-2 की परीक्षा 1 से 15 अप्रैल, 2024 के मध्य होगी।
  • कैलेंडर में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट)-2024 के लिए 5 मई, 2024 की तिथि निर्धारित की गई है।
  • स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी)-यूजी 15 से 31 मई, 2024 तक आयोजित किया जाएगा।
  • सीयूईटी-पीजी 11 से 28 मार्च 2024 तक आयोजित की जाएगी।
  • इसके अलावा यूजीसी-नेट(राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) सत्र-1 की परीक्षा 10 से 21 जून 2024 तक आयोजित की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि जेईई मेन में करीब 12 लाख, नीट यूजी में करीब 20 लाख, यूजीसी नेट में करीब 9 लाख, सीयूईटी में करीब 19 लाख छात्र भाग लेते हैं।

Updated : 19 Sep 2023 12:22 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top