महाराष्ट्र बोर्ड एचएससी पुर्नपरीक्षा के रिजल्ट घोषित,

X
By - Swadesh Digital |25 Aug 2018 11:03 AM IST
Reading Time: मुंबई। शुक्रवार को 12वीं के पुर्नपरीक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी गई। जुलाई में आयोजित इस परीक्षा में 14,16,986 ने भाग लिया था। पिछलें साल मई में हुई एचएससी की परीक्षा में 14,16,986 छात्रों में से 12,52,817 छात्रों ने पास करने में सफलता पाई थी। छात्र इस परिणाम को mahresult.nic.in पर देख सकते हैं। लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया क्योंकि परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली लड़कियों की संख्या परीक्षा उत्तीर्ण लड़कों की संख्या से अधिक हो गई। mahresult.nic.in पर लॉग इन करे
लॉगिन पेज पर 'एचएससी परीक्षा परिणाम जुलाई 2018' पर क्लिक करेरोल नंबर और मां का पहला नाम दर्ज करें,
अपने रिजल्ट की कॉपी जरुर ले ले। पुनर्मूल्यांकन के लिए जो छात्र आवेदन करना चाहते हैं, वे 27 अगस्त और 9 सितंबर के बीच आवेदन भेज सकते है।
Next Story
