Home > शिक्षा > नौकरी > स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में निकली स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्ती, ऐसे करें आवेदन

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में निकली स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्ती, ऐसे करें आवेदन

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में निकली स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्ती, ऐसे करें आवेदन
X

वेबडेस्क। बैंकों में नौकरी करने की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के ली खुशखबरी है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके अनुसार स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 665 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती होगी। 31 अगस्त 2022 से इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर .20 सितंबर 2022 तक आवेदन कर सकते है।

इन पर होगी भर्ती -

नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 665 पदों में से मैनेजर (बिजनेस प्रोसेस)- 1, सेंट्रल ऑपरेशन्स टीम-सपोर्ट- 2 , प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर बिजनेस- 2, रिलेशनशिप मैनेजर- 335, इनवेस्टमेंट मैनेजर-52, सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर- 147 , रिलेशनशिप मैनेजर टीम लीड- 37, रीजनल हेड- 12, कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव- 75 के शामिल है।

कौन कर सकता है आवेदन -

इन पदों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। नोटीकेशन की तिथि तक आवेदक की आयु 20 वर्ष से 50 वर्ष तक होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क-

सामान्य, सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों को 750 रुपये शुल्क देना होगा। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए ये आवेदन निशुल्क है।

चयन प्रक्रिया -

इन पदों के लिए कोई लिखित परीक्षा आयोजित नहीं होगी। योग्य आवेदकों के मार्क्स और अनुभव के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी, जिन्हें बाद में साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। इसके आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

वेतन -

  • मैनेजर (बिजनेस प्रोसेस) - 18 से 22 लाख रुपये
  • सेंट्रल ऑपरेशनंस टीम-सपोर्ट - 10 से 15 लाक रुपये
  • मैनेजर (बिजनेस डेवलेपमेंट) - 18 से 22 लाख रुपये
  • प्रोजेक्ट डेवलेपमेंट मैनेजर (बिजनेस) - 18 से 22 लाख रुपये
  • रिलेशनशिप मैनेजर - 5 से 15 लाख रुपये
  • इन्वेस्टमेंट ऑफिसर - 12 से 18 लाख रुपये
  • सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर - 10 लाख से 22 लाख रुपये
  • रिलेशनलशिप मैनेजर (टीम लीड) - 10 से 28 लाख रुपये
  • रिजनल हेड - 20 से 35 लाख रुपये
  • कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव - 2.50 लाख से 4 लाख रुपये

Updated : 1 Sep 2022 12:54 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top