रेलवे में नौकरी का मौका: रेलवे ने 4 हजार से अधिक पदों के लिए निकाली भर्ती, 10वीं पास स्टूडेंट्स को बिना एग्जाम मिलेगा सेलेक्शन

रेलवे ने 4 हजार से अधिक पदों के लिए निकाली भर्ती, 10वीं पास स्टूडेंट्स को बिना एग्जाम मिलेगा सेलेक्शन
रेलवे ने हाल ही में 4 हजार से अधिक पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके लिए आप 16 अगस्त से इसके ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते है।

रेलवे में सरकारी नौकरी का इन्तजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। हाल ही में रेलवे रिक्रूटमेंट सेल नार्दर्न रीजन ने 4 हजार से अधिक पदों की भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट rrcnr.org पर नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया की डेट की बात करें तो 16 अगस्त से लेकर 16 सितंबर 2024 तक है। यानी एक महीने तक स्टूडेंट्स आराम से अपना आवेदन फॉर्म भर सकते है। रेलवे की यह भर्ती लखनऊ, मुरादाबाद, अंबाला, मुरादाबाद, दिल्ली और फिरोजाबाद शहर के लिए निकाली गई है।


फॉर्म भरने के लिए क्या है योग्यता

इस फॉर्म को भरने के लिए अगर शैक्षिक योग्यता की बात करूं तो स्टूडेंट्स को किसी भी बोर्ड में 10वीं में कम से कम 50 अंक हासिल होने चाहिए। इसके आलावा आपके पास आईटीआई पास का सर्टिफिकेट भी होना ज़रूरी है। इस के साथ आवेदन करने के लिए कम से कम उम्र जो चाहिए वो है 15 वर्ष और अधिक से अधिक की बात करूं तो 24 वर्ष। इसके आलावा आप नोटिफिकेशन पर जाके ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसकी ऑफिशियल वेबसाइट rrcnr.org है।

कितना लगेगा शुक्ल

इसके फीस प्रक्रिया की बात करूं तो सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के स्टूडेंट्स के लिए 100 रूपए है। जबकि एससी/एसटी और महिला स्टूडेंट्स के लिए आप फ्री में आवेदन कर सकते है। इस एग्जाम में किसी भी तरह की लिखित परीक्षा नहीं होगी। केवल स्क्रीनिंग और शॉर्टलिस्टिंग के जरिये ही नौकरी के लिए चयन किया जायेगा। इस परीक्षा की जो मेरिट लिस्ट आने की संभावना बताई जा रही है वो है नवंबर 2024. यानी कि इस साल के अंत तक में भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

Tags

Next Story