Home > शिक्षा > नौकरी > NDA और Indian Naval Academy ने महिलाओं से मांगे आवेदन, ये है अंतिम तिथि

NDA और Indian Naval Academy ने महिलाओं से मांगे आवेदन, ये है अंतिम तिथि

NDA और Indian Naval Academy ने महिलाओं से मांगे आवेदन, ये है अंतिम तिथि
X

नईदिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अब लड़कियां सेना और नौसेना में शामिल होने के लिए नवम्बर में होने वाली एनडीए की प्रवेश परीक्षा में बैठ सकेंगी। कोर्ट की सख्ती के बाद यूपीएससी ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नेवल एकेडमी की प्रवेश परीक्षा (II) के लिए महिला उम्मीदवारों से आवेदन मांगने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि आठ अक्टूबर, 2021 है। इच्छुक महिला उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://upsconline.nic.in पर आवेदन कर सकती हैं। यह पहली बार है जब महिला उम्मीदवार एनडीए और नेवल एकेडमी की परीक्षा में भाग लेंगी।

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने 17 फरवरी, 2020 को सेना में महिलाओं के कमांडिग पदों पर स्थायी कमीशन देने का आदेश जारी किया था। कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा था कि महिलाओं को युद्ध के सिवाय हर क्षेत्र में स्थायी कमीशन दिया जाए। इसके बाद सेना में अब तक कुल 424 महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन दिया जा चुका है। अभी तक एनडीए और नेवल एकेडमी की प्रवेश परीक्षा में सिर्फ लड़कों को ही दाखिला मिलता रहा है। इस पर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर करके कहा गया कि ऐसा करना उन योग्य लड़कियों के अधिकारों का हनन है, जो सेना में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहती हैं।

8 अक्टूबर तक होंगे आवेदन -

कोर्ट ने नवम्बर में होने वाली प्रवेश परीक्षा में ही महिला उम्मीदवारों को शामिल करने की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया। सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश के अनुपालन में एनडीए की परीक्षा आयोजित करने वाले संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने परीक्षा के लिए अपनी वेबसाइट (upsconline.nic.in) पर आवेदन का ऑनलाइन पोर्टल खोल दिया है। यूपीएससी ने महिला उम्मीदवारों से आठ अक्टूबर तक आवेदन मांगे हैं। यूपीएससी के मुताबिक इस परीक्षा में सिर्फ अविवाहित महिलाएं ही बैठ सकती हैं।

Updated : 12 Oct 2021 10:31 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top