Home > शिक्षा > नौकरी > युवाओं के लिए खुशखबरी, सरकारी विभागों में निकली 4117 पदों पर भर्ती, जानिए डिटेल

युवाओं के लिए खुशखबरी, सरकारी विभागों में निकली 4117 पदों पर भर्ती, जानिए डिटेल

युवाओं के लिए खुशखबरी, सरकारी विभागों में निकली 4117 पदों पर भर्ती, जानिए डिटेल
X

नईदिल्ली/ वेबडेस्क। सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। आगामी 3 माह में विभिन्न विभागों 4,115 पदों पर भर्ती निकलने वाली है। जिसमं भारतीय स्टेट बैंक में सर्कल ऑफिसर 1226, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन एंड टेक्नोलॉजी में असिस्टेंट प्रोफेसर के 190, CISF में हेड कॉन्स्टेबल के 249, ESIC में इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर के 1120, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में अप्रेंटिस के 300, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में टेक्नीशियन के 641 और BSF में 72 और भारतीय वायुसेना में 317 पदों पर भर्ती निकलेगी।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

भारतीय स्टेट बैंक सर्किल ऑफिसर के पद पर 1226 भर्ती निकालेगी। आवेदक SBI की वेबसाइट http://sbi.co.in पर जाकर 29 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।इसके लिए आवेदक का सेलक्शन टन एग्जाम, स्क्रीनिंग टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा। 12 जनवरी 2022 को एडमिट कार्ड जारी होंगे।

पदों की जानकारी -

  • सीबीओ रेग्युलर वैकेंसी - 1100 पद
  • एसबीआई सीबीओ बैकलॉग वैकेंसी - 126 पद
  • एसबीआई बैंक में कुल खाली पदों की संख्या - 1226

वेतन -

इस पद के लिए चयनित आवेदकों को 36,000 रुपए मासिक वेतन सभी भत्तों समेत मिलेगा

आयु एवं योग्यता -

पद के लिए 01 दिसंबर 2021 को कम से कम 21 और अधिकतम 30 वर्ष आयु होना चाहिए। किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट उम्मीदवार इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा लोकल लैंग्वेज की अच्छी समझ होनी चाहिए।

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) -

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में 72 पदों पर रिक्तियां निकली है। जिसमें असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल के पदों के लिए आवेदन लिए जा रहे है। इस परीक्षा के आवेदक 29 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदकों का लिखित, फिजीकल एवं मेडिकल टेस्ट के आधार पर चयन किया जाएगा।

आयु एवं योग्यता -

BSF में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु सीमा 18 से 25 साल होनी चाहिए। न्यूनतम शैक्षिणक योग्यता 10वीं पास रखी गई है।

आवेदन शुल्क -

जनरल, पिछड़ा वर्ग और EWS कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए है।SC, ST एवं महिलाओं के लिए आवेदन नि:शुल्क है।

वेतन -

कॉन्स्टेबल पदों पर सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को 21700 रुपए से 69100 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। एएसआई पद पर 29200 रुपए से 92300 रुपए और एचसी पद पर 25500 रुपए से 81100 रुपए महीने तक का वेतन मिलेगा।

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) -

ESIC ने चिकित्सा अधिकारी के 1120 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए ESIC की वेबसाइट http://esic.nic.in पर 31 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

आयु एवं योग्यता -

35 साल तक की आयु वाले लो आवेदन कर सकते है। आयु की गणना 31 जनवरी 2022 से की जाएगी। इस पद के लिए आवेदक के पास MBBS की डिग्री होनी चाहिए।

वेतन -

इस पद के लिए चयनित आवेदक का पे स्केल 56,100 से 1,77,500 रुपए होगा। वेतन के साथ डीए, एनपीए, एचआरए और परिवहन भत्ता भी मिलेगा।

चयन प्रक्रिया -

इस पद के लिए उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। लिखित परीक्षा 200 अंकों की, जबकि साक्षात्कार 50 अंकों को लिए होगा।

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) -

IOCL ने 300 पदों पर भर्ती निकाली है। अप्रेंटिस और टेक्नीशियन अप्रेंटिस के पद शामिल है। आवेदक IOCL की वेबसाइट http://iocl.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए अंतिम तारीख 27 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर सकते है। 9 जनवरी 2022 को भर्ती के लिए लिखित परीक्षा होगी।

योग्यता -

  • ट्रेड अप्रेंटिस (फिटर, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, मशीनिस्ट) किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा पास और सम्बन्धित ट्रेड में दो वर्षीय आईटीआई कोर्स जरूरी है।
  • ट्रेड अप्रेंटिस (डीईओ) – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास और डाटा एंट्री ऑपरेटर का स्किल सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए।
  • ट्रेड अप्रेंटिस (रिलेट सेल्स) – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए।
  • टेक्नीशियन अप्रेंटिस (इलेक्ट्रिकल, इंट्रूमेंटेशन, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स) – किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ सम्बन्धित विषय में 3 साल का डिप्लोमा।

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) -

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) ने 641 तकनीशियन के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। जिसके लिए 10 जनवरी, 2022 तक आवेदन कर सकते है। 25 जनवरी से 5 फरवरी, 2022 के दौरान परीक्षा होगी।

योग्यता -

  • शैक्षणिक पात्रता 10वीं पास

आयु सीमा -

  • 10 जनवरी, 2022 तक 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

परीक्षा -

  • कम्प्यूटर आधारित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान से प्रश्न पूछे जाएंगे।

सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स

सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स में हेड कॉन्स्टेबल जीडी के 249 पदों पर भर्ती निकली है।जिसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट http://cisf.gov.in पर आवेदन कर सकते है। आवेदक का चयन फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, ट्रायल टेस्ट और प्रोफिशिएंसी टेस्ट पर आधारित होगा।

नियुक्ति -

चयनित आवेदक की नियुक्ति देश या विदेश कहीं भी हो सकती है।

आयु एवं योग्यता -

आवेदक की आयु 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष तक होनी चाहिए। आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा कैंडिडेट्स को राज्य/राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल और एथलेटिक्स में प्रतिनिधित्व किया होना चाहिए।

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) -

NIFT के 17 कैम्पस के लिए 190 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। जिसके लिए आवेदक 31 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।आवेदक का चयन लिखित परीक्षा से होगा।

आयु एवं योग्यता -

इस पद के लिए आयु सीमा 31 जनवरी 2022 को 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके लिए सम्बन्धित विषय की टीचिंग या इंडस्ट्री का कम से कम तीन वर्ष का अनुभव जरूरी है। पीएचडी धारक उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 1 साल का अनुभव मांगा गया है।

ऐसे करे आवेदन -

आवेदन करने के लिए NIFT की ऑफिशियल वेबसाइट http://nift.ac.in पर जाएं।

वायुसेना -

वायुसेना में 317 पदों पर भर्ती निकली है। जिसमें फ्लाइंग ब्रांच और परमानेंट कमीशन और शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत अधिकारीयों के पद पर भर्ती होंगी। इस पद के लिए 30 दिसम्बर तक आवेदन होंगे। आवेदक वायु सेना की आधिकारिक वेबसाइट http://afcat.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

ये है पद -

कुल पदों की संख्या - 317

  • एई के लिए - 129
  • एसएससी के लिए - 77
  • एडमिन के लिए - 51
  • एलजीएस के लिए - 39
  • एसीसीटीएस के लिए - 21

आयु -

आवेदक की आयु 1 जुलाई 2023 को 20 से 24 साल के बीच होनी चाहिए।

योग्यता -

  • फ्लाइंग ब्रांच के लिए 50 प्रतिशत अंकों के साथ गणित और फिजिक्स विषय के साथ 12वीं पास और मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 60 प्रतिशत अंकों के साथ BE/B. Tech की डिग्री होना जरूरी।
  • गैर-तकनीकी ब्रांच पदों में एडमिनिस्ट्रेशन से जुड़े पदों के लिए आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से से 50 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट होना जरुरी है।

चयन प्रक्रिया -

आवेदक का पहले दौर में चयन लिखित परीक्षा से होगा। दूसरे दौर मेअंतिम चयन के लिए ऑफिसर इंटेलिजेंस रेटिंग टेस्ट और पिक्चर परसेप्शन एंड डिस्कशन टेस्ट, साइकोलॉजिकल टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू भी देना पड़ेगा।


Updated : 28 Dec 2021 7:47 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top