Home > शिक्षा > नौकरी > Appple ने भारत में निकाली मार्केटिंग विभाग में जॉब, 5 से 10 लाख का मिलेगा पॅकेज

Appple ने भारत में निकाली मार्केटिंग विभाग में जॉब, 5 से 10 लाख का मिलेगा पॅकेज

एप्पल i फोन और i पैड बनाने वाली मल्टीनेशनल कंपनी है।

Apple store India
X

एप्पल ने भारत में निकाली नौकरी 

नईदिल्ली। प्राइवेट सेक्टर में नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। मल्टीनेशन कंपनी एप्पल ने भारत में ऐप स्टोर सब्सक्रिप्शन बिजनेस एसोसिएट के पद पर वैकेंसी निकाली है। यदि आप ऐप्स के क्षेत्र में काम करना चाहते है और तकनीक ज्ञान को भी समझते है तो आपको जरूर आवेदन करना चाहिए। ये तकनीकी के क्षेत्र में रूचि रखने वाले युवाओं के लिए है।

शैक्षणिक योग्यता -


  • रिलेटेड फिल्ड में ग्रेजुएट
  • MBA या इसके इक्वीवैलेंट डिग्री को प्राथमिकता दी जाएगी।

अन्य योग्यता -

  • Apple ब्रांड और प्रोडक्ट की जानकारी
  • टाइट और शिफ्टिंग डेडलाइंस में काम करने का अनुभव
  • मोनेटाइजेशन की जानकारी
  • रिलेशनशिप बिल्डिंग स्किल'
  • एक्सेल, वर्ड की नॉलेज
  • कई प्रोजेक्ट को बैलैंस करने की एबिलिटी
  • सभी टाइमजोन के इंटरनेशनल साथियों के साथ काम करने की एबिलिटी।
  • क्रिएटिव, रिसोर्सफुल और अलग तरीके से सोचना जानते हों।

वेतन -

जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट ग्लासडोर के अनुसार, Apple कंपनी में बिजनेस एसोसिएट का सालाना पैकेज 5 से 10 लाख के बीच होता है।

विभाग -

यह पद मार्केटिंग डिपार्टमेंट के तहत है।

पोस्टिंग का स्थान -

मुंबई

कार्य -

  • ऐप डेवलपर्स के साथ बिजनेस डेवलपमेंट को सपोर्ट करना
  • लोकल और ग्लोबल मैनेजमेंट टीमों के साथ सहयोग से एप्लिकेशन के बिजनेस बढ़ाना
  • नई स्ट्रेटजी बनाना एवं वर्तमान स्ट्रेटजी पर काम करना
  • प्रमोशन कैंपेन को पूरा करने के लिए एडिटोरियल और मार्केटिंग के साथ सहयोग करना।
  • ऐप स्टोर की एडिटोरियल टीम को उपलब्ध बेस्ट ऐप्स पेश करते हुए बेस्ट एक्सपीरियंस कराएं।

बता दें कि की एप्पल i फोन और i पैड बनाने वाली कंपनी है। इसका हेडक्वाटर क्यूपर्टिनो, कैलिफोर्निया में है। मार्च 2023 तक, मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से Apple दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है।

Updated : 6 Oct 2023 1:45 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top