Edtech कंपनी फिजिक्स वाला ने आईटीआई स्कूल ऑफ मैनेजमेंट कोर्स शुरू किया
स्वदेश डेस्क | 17 Oct 2023 10:09 AM GMT
Xफिजिकसवाला ने शुरू किया नया कोर्स
X
नईदिल्ली। एड-टेक प्लेटफॉर्म फिजिक्स वाला (पीडब्ल्यू) ने आईओआई स्कूल ऑफ मैनेजमेंट कोर्स शुरू किया है। यह तीन वर्षीय आवासीय यूजी कोर्स है। इसका उद्देश्य प्रबंधन और प्रौद्योगिकी के तहत व्यापार और उद्यमिता के क्षेत्र में भविष्य के लीडर्स तैयार करना है।
पीडब्ल्यू के सीओओ आदित्य अग्रवाल ने कहा है कि इस कोर्स का मकसद दूरदर्शी लीडर्स व्यावसायिक कार्यक्षेत्र की गहरी समझ प्रदान करना है। यह कोर्स वास्तविक जीवन की चुनौतियों और नए प्रयोग करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह कोर्स कर स्नातक की डिग्री हासिल कर भारत या विदेश में आगे की पढ़ाई करने का विकल्प प्रदान करता है।
Updated : 17 Oct 2023 10:09 AM GMT
Tags: #EdTech #Physicswala
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire