Home > शिक्षा > डीएसजीएमसी ने शुरू की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की फ्री कोचिंग

डीएसजीएमसी ने शुरू की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की फ्री कोचिंग

डीएसजीएमसी ने शुरू की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की फ्री कोचिंग
X

नई दिल्ली। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (डीएसजीएमसी) ने सिविल सेवाओं की परीक्षा की तैयारी कर रहे सिख छात्रों को निशुल्क कोचिंग प्रदान करने के लिए एक अकादमी की शुरुआत की है। डीएसजीएमसी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने दावा किया कि गुरु तेग बहादुर अकादमी देश में यूपीएससी परीक्षा के लिए विशेष रूप से सिख छात्रों को प्रशिक्षण प्रदान करने वाला ऐसा पहला संस्थान होगा।

उन्होंने कहा कि वर्ल्ड पंजाबी ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष और समाजसेवी विक्रम साहनी की अध्यक्षता में अकादमी की स्थापना की गयी है।

अकादमी में सिख छात्रों को निशुल्क आवास सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

सिरसा ने कहा कि सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण हो चुके सिख अभ्यर्थी स्वत: ही आवासीय कोचिंग के पात्र होंगे।

अकादमी में पहला कोचिंग सत्र दिसंबर के अंत तक शुरू हो सकता है और आवेदन, काउंसलिंग तथा छात्रों के चयन की प्रक्रिया चल रही है।

Updated : 27 Oct 2020 9:14 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top