CBSE ने जारी किया टर्म-1 का परीक्षा परिणाम, जानिए कैसे देख सकेंगे मार्क्स

CBSE ने जारी किया टर्म-1 का परीक्षा परिणाम, जानिए कैसे देख सकेंगे मार्क्स

नईदिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षाओं का परिणाम ऑफलाइन घोषित कर दिया गया है। पहले सत्र की परीक्षाओं के अंकों के लिए अंक पत्र जारी नहीं किया जाएगा।

परिणाम जारी होने की सूचना के बाद विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम नहीं मिलने को लेकर परेशान थे। इसी के मद्देनजर बोर्ड ने विद्यार्थियों को बताया कि परिणाम उनके स्कूलों को ई-मेल के माध्यम से भेजा गया है। टर्म-2 की समाप्ति के बाद ही छात्रों को मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट उपलब्ध कराए जाएंगे। व्यक्तिगत छात्रों का प्रदर्शन वेबसाइट http://cbseresults.nic.in या http://cbse.gov.in पर उपलब्ध नहीं होगा।

स्कूलों को भेजे अंक -

सीबीएसई ने शनिवार को जारी सूचना में कहा कि बोर्ड ने 10वीं कक्षा की टर्म-1 की परीक्षा के प्रदर्शन के बारे में स्कूलों को सूचित कर दिया है। केवल थ्योरी में प्राप्तांकों को स्कूलों के पास भेजा गया है क्योंकि आंतरिक मूल्यांकन और प्रायोगिक परीक्षा के अंक पहले से ही स्कूलों के पास उपलब्ध हैं।

Tags

Next Story