Home > शिक्षा > कैरियर > यूपीएससी ईपीएफओ का एग्जाम टला, जानें कब आएगी नई डेट

यूपीएससी ईपीएफओ का एग्जाम टला, जानें कब आएगी नई डेट

यूपीएससी ईपीएफओ का एग्जाम टला, जानें कब आएगी नई डेट
X

दिल्ली। यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन ने एंप्लॉयीज प्रविडेंट फंड आर्गनाइजेशन ने ईओ/एओ के पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा को फिलहाल स्थगित कर दिया है। पहले ईपीएफओ एग्जाम 4 अक्टूबर, 2020 को होना था जिसे अब स्थगित कर दिया गया है। आयोग के पोर्टल पर उपलब्ध सूचना में कहा गया है, '04 अक्टूबर, 2020 को ईपीएफओ के ईओ/एओ पदों के लिए निर्धारित भर्ती परीक्षा को अगली सूचना तक स्थगित किया जाता है।'

आयोग अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर यूपीएससी ईपीएफओ एग्जाम 2020 की नई तारीख जारी करेगा। इस संबंध में जारी एक ऑफिशल नोटिफिकेशन में कहा गया है, 'एंप्लॉयीज प्रविडेंट फंड आर्गनाइजेशन में ईओ/एओ के पदों के लिए पहले भर्ती परीक्षा 04 अक्टूबर, 2020 को निर्धारित थी जिसे अब टाल दिया गया है। इस भर्ती परीक्षा की नई तारीख को आयोग की वेबसाइट पर जल्द ही जारी किया जाएगा।'

यूपीएससी ने कल यानी 5 जून को परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर जारी किया है। सिविल सर्विस की प्रारंभिक और मुख्य परीक्षाओं की तारीख भी जारी कर दी गई है। कैलेंडर के मुताबिक, साल 2020 के लिए यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 4 अक्टूबर को किया जाएगा। पहले इस परीक्षा का आयोजन 31 मई 2020 को किया जाना था। लेकिन कोरोनावायरस महामारी व लॉकडाउन के कारण इस स्थगित कर दिया गया था। वहीं, सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन 8 जनवरी 2021 को किया जाएगा। सिविल सेवा (मेन) परीक्षा 2019 का इंटरव्यू जिसे कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था, 20 जुलाई को फिर से शुरू होगा। यूपीएससी ने सूचित किया कि सिविल सेवा (मेन) परीक्षा 2019 के लिए पर्सनालिटी टेस्ट (इंटरव्यू) 20 जुलाई 2020 से फिर से शुरू होगा और इसके संबंध में उम्मीदवारों को व्यक्तिगत रूप से सूचित किया जाएगा।

Updated : 6 Jun 2020 6:46 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top