यूपीएससी ने रिजर्व रखी वैकेंसी का रिजल्ट किया घोषित

X
By - Swadesh Digital |11 Oct 2019 9:26 PM IST
Reading Time: नई दिल्ली। यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2018 में रिजर्व रखी वैकेंसी का रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजर्व लिस्ट के आधार पर 53 और उम्मीदवारों के नामों की की अनुशंसा की गई है। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2018 का रिजल्ट 05 अप्रैल, 2019 को घोषित किया गया था। 812 वैकेंसी के लिए आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, केंद्रीय सेवा में ग्रुप क, ग्रुप ख में 759 उम्मीदवारों का चयन किया गया था। जिन 53 और उम्मीदवारों का नाम घोषित किया गया है उनमें 38 जनरल, 14 ओबीसी और 1 एससी कैटेगरी से हैं।
भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा की गई मांग के अनुसार शेष पदों (812 वैकैंसी थी लेकिन 759 का चयन किया गया था) के लिए संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने 53 और उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं। इन उम्मीदवारों को कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा सीधे सूचित किया जाएगा।
Next Story
