Home > शिक्षा > कैरियर > यूपीएससी सिविल सर्विस मेन्स परीक्षा का रिजल्ट जारी

यूपीएससी सिविल सर्विस मेन्स परीक्षा का रिजल्ट जारी

-27 जनवरी से इंटरव्यू

यूपीएससी सिविल सर्विस मेन्स परीक्षा का रिजल्ट जारी
X

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा परिणाम ( UPSC Main Result 2019 ) घोषित कर दिया है। नतीजे 14 जनवरी को घोषित किए गए। यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन 20 सितंबर से 29 सितंबर के बीच किया गया था। मेन्स परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू 275 मार्क्स का होगा। आधिकारिक नोटिफिकेशन में 896 पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं। उम्मीदवार अब इंटरव्यू के लिए -समन पत्र 27 जनवरी, 2020 से आयोग की वेबसाइट www.upsc.gov.in और www.upsconline.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

सिविल सर्विस मेंस परीक्षा में 11,845 उम्मीदवारों को शार्टलिस्ट किया गया था। हर वर्ष यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों -- प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार-- में आयोजित की जाती है। इसके जरिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) सहित अन्य सेवाओं के लिए चयन किया जाता है।

ऐसे चेक करें

स्टेप 1: upsc.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2: 'UPSC Mains result लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3 : लिंक पर क्लिक करने पर इंटरव्यू के लिए चयनित उम्मीदवारों के नाम और उनके रोल नंबर आ जाएंगे।

Updated : 15 Jan 2020 4:00 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Amit Senger

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top