Home > शिक्षा > कैरियर > एसएससी ने सीबीटी का एडिश्नल रिजल्ट हुआ जारी

एसएससी ने सीबीटी का एडिश्नल रिजल्ट हुआ जारी

एसएससी ने सीबीटी का एडिश्नल रिजल्ट हुआ जारी
X

नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने फेज 7 सेलेक्शन पोस्ट भर्ती परीक्षा 2019 के सीबीटी का एडिश्नल रिजल्ट जारी किया है। ये भर्ती परीक्षा ग्रेजुएशन एवं इससे ऊपर के लेवल के पदों के लिए , 12वीं पास लेवल के पदों के लिए एवं 10वीं पास लेवल के पदों के लिए आयोजित हुई थी। एसएससी ने तीनों कैटेगरी के पदों का एडिश्नल रिजल्ट जारी किया है। साथ ही कटऑफ भी जारी की गई है।

10वीं लेवल के पदों पर 1013 अभ्यर्थी, 12वीं लेवल के पदों पर 109 अभ्यर्थी और ग्रेजुएशन व इससे ऊपर के लेवल के पदों वाली कैटेगरी में 321 अभ्यर्थियों का चयन किया है।

अगले चरण के लिए शार्टलिस्ट उम्मीदवारों को अपने शैक्षणिक, अनुभव, वर्ग, आयु, आयु में छूट आदि से जुड़े दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड प्रतियां 21 नवंबर 2020 तक संबंधित एसएससी के रीजनल ऑफिस में स्पीड पोस्ट भेजनी होगी।

Updated : 30 Oct 2020 8:42 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top