Home > शिक्षा > कैरियर > अब डीयू सहित इन 5 संस्थानों को उत्कृष्ट संस्थान का दर्जा

अब डीयू सहित इन 5 संस्थानों को उत्कृष्ट संस्थान का दर्जा

अब डीयू सहित इन 5 संस्थानों को उत्कृष्ट संस्थान का दर्जा
X

नई दिल्ली। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी मद्रास, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू), दिल्ली विश्वविद्यालय, हैदराबाद विश्वविद्यालय सहित 5 सार्वजनिक संस्थानों को उत्कृष्ठ संस्थान (आईओई) का दर्जा प्रदान किया। इस आशय का निर्णय विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा पिछले महीने की गई सिफारिशों के आधार पर लिया गया । इस संबंध में एक अधिकार सम्पन्न समिति ने सुझाव दिया था ।

न्यूज एजेंसी भाषा की खबर के मुताबिक, मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, '' आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी मद्रास, दिल्ली विश्वविद्यालय, हैदराबाद विश्वविद्यालय समेत पांच सार्वजनिक संस्थानों को उत्कृष्ट संस्थान घोषित करने के संबंध में आदेश जारी किया गया है।

उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट संस्थान :आईओई: का दर्जा प्रदान करने के आशय पत्र पांच निजी संस्थानों के संबंध में जारी किये गए हैं जिनमें अमृता विद्यापीठम, तमिलनाडु, जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय, कलिंगा इंस्टीट्यूट आफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी, ओडिशा और मोहाली स्थित भारती इंस्टीट्यूट शामिल है।

Updated : 5 Sep 2019 2:20 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top