Home > शिक्षा > कैरियर > अब बगैर परीक्षा और इंटरव्यू दिए लें सरकारी नौकरी

अब बगैर परीक्षा और इंटरव्यू दिए लें सरकारी नौकरी

अब बगैर परीक्षा और इंटरव्यू दिए लें सरकारी नौकरी
X

नई दिल्ली। भारतीय डाक ने बंपर वैकेंसी निकाली हैं। भारतीय डाक ग्रामीण डाक सेवक के 5,476 पदों पर भर्तियां करने वाला है। इंडिया पोस्ट ने तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश सर्किल के ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन तीनों सर्किलों के लिए कुल 5476 वैकेंसी निकाली गई है। आंध्र प्रदेश सर्किल में 2707, छत्तीसगढ़ सर्किल में 1799 और तेलंगाना में 970 वैकेंसी हैं। इन भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई हैं।

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 22 अक्टूबर से शुरू होगी। ऑनलाइन आवेदन और फीस भुगतान की अंतिम तिथि 14 नवंबर, 2019 है। एप्लाई ऑनलाइन मोड से ही करना होगा। इस भर्ती के जरिए ब्रांच पोस्ट मास्टर (बीपीएम), असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (एबीपीएम) और डाक सेवकों की भर्ती होगी।

योग्यता :- 10वीं पास उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। 10वीं में गणित और इंग्लिश पढ़ी होना अनिवार्य है। इसके अलावा जिस सर्किल में आप आवेदन कर रहे हैं वहां की स्थानीय भाषा का ज्ञान होना भी अनिवार्य है।

आयु सीमा

न्यूनतम आयु सीमा - 18 वर्ष

अधिकतम आयु सीमा- 40 वर्ष

एससी, एसटी वर्ग को आयु में 5 वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।

चयन

कोई परीक्षा नहीं होगी। उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा। मेरिट 10वीं में प्राप्ताकों के आधार पर बनेगी।

अगर किसी उम्मीदवार के पास हायर क्वालिफिकेशन है, तो यह कोई मायने नहीं रखेगा। सिर्फ 10वीं के मार्क्स ही चयन का आधार बनेंगे।

जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं indiapost.gov.in या appost.in/gdsonline पर जाकर रजिस्टर करें और यहीं से आवेदन करें।

सैलरी

चयनित होने वाले उम्‍मीदवारों को न्‍यूनतम 10,000 रुपये से 14,500 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा।

आवेदक को बेसिक कंप्यूटर की नॉलेज और साइकिल चलाना भी आना चाहिए।

10वीं के मार्क्स का प्रतिशत 4 दशमलव बिंदु तक देखा जाएगा।

ज्यादा जानकारी के लिए adps1co.cg@indiapost.gov.in पर मेल या 0771-2234591 पर संपर्क कर सकते हैं। आवेदन के लिए http://www.appost.in पर लॉग इन करें।

Updated : 19 Oct 2019 3:27 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top