- स्वतंत्रता दिवस से पहले आतंकी साजिश नाकाम, बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था नदीम
- बच्चों को राष्ट्रध्वज सौंप, मुख्यमंत्री योगी ने शुरू किया 'हर घर तिरंगा' अभियान
- शिंदे गुट में सामने आई दरार, विधायक ने उद्धव के पक्ष में किया ट्वीट
- राजू श्रीवास्तव के निधन की सोशल मीडिया पर उड़ी अफवाह, परिवार ने कहा-अफवाहों पर ने दें ध्यान
- प्रधानमंत्री ने राष्ट्रमंडल खेलों के भारतीय दल से की मुलाकात, कहा- बेटियों का दबदबा अद्भुत रहा
- कश्मीरी पंडितों के हत्यारे बिट्टा कराटे की पत्नी समेत चार को सरकार ने नौकरी से निकाला
- केजरीवाल पर भाजपा ने लगाया आरोप, कहा- प्रचार में खर्च किए 19 करोड़ और दिया केवल 20 लाख का ऋण
- जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी 2023 से बंद करेगी बेबी पाउडर की बिक्री, ये..है कारण
- कियारा आडवाणी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा को लेकर पहली बार की बात, बताया रिश्ते का सच
- कश्मीर में आठ घंटे में दूसरा आतंकी हमला, अब CRPF की टुकड़ी पर बरसाई गोलियां

अगर आप देख रहे है IPS बनने का सपना तो जानिए क्या होगी सैलरी और अन्य सुविधा
X
वेबडेस्क। देश में हार साल लाखों लोग आईएएस और आईपीएस बनने का सपना देखते है। इसके लिए यूपीएससी की परीक्षा देते है लेकिन कुछ हजार छात्र ही इसमें सफल होते है। इस परीक्षा में चयन के बाद अभ्यर्थियों को कैडर मिलते है। आईएएस जहां जिला और शासन की प्रशासनिक सेवाओं की जिम्मेदारी संभालते है। वहीँ आईपीएस अधिकारी कानून-व्यवस्था को सुनिश्चित करते है।
अक्सर लोगों के मन में ये सवाल आता है की एक आईपीएस की सैलरी और मिलने वाली सुविधाओं क्या होती है। आइए इस खबर के जरिए हम आपको बताते है की यदि आप आईपीएस बनने का सपना देख रहे है तो आपको क्या-क्या लाभ मिल सकते है।
एक आईपीएस अधिकारी की बेसिक सैलरी 56 हजार 100 रुपए होती है। जिसमें महंगाई एवं अन्य भत्ते जोड़े जाते है।डीजीपी बनने के बाद बेसिक सेलरी ये 2 लाख 25 हजार रुपए हो जाती है। इसके अलावा पुलिस अधिकारी को रहने के लिए एक घर मिलता है। जो पद के अनुरूप होता है। वहीँ एक सरकारी वाहन भी दिया जाता है। ये भी पद के अनुरूप ही मिलता है।
इसके अलावा सभी आईपीएस अधिकारियों को विशेष स्टाफ भी दिया जाता है।जिसमें सिक्योरिटी गार्ड, हाउस हेल्प और ड्राइवर शामिल होता है। साथ ही मेडिकल सुविधा,फोन और बिजली के बिल का खर्चा भी सरकार द्वारा दिया जाता है।
पद और वेतन -
- डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस- 56 हजार 100 रुपए सैलरी मिलती है.
- एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस- 67 हजार 700 रुपए बेसिक सैलरी होती है.
- सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस- 78 हजार 800 रुपए मासिक सैलरी.
- सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस- 1 लाख 18 हजार 500 रुपए मासिक सैलरी.
- डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस- 1 लाख 31 हजार 100 रुपए मासिक सैलरी.
- इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस- इस पद पर 1 लाख 44 हजार 200 रुपए सैलरी होती है.
- एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस- 2 लाख 5 हजार 400 रुपए सैलरी होती है.
- डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस- मासिक सैलरी 2 लाख 25 हजार रुपए होती है.