Home > शिक्षा > कैरियर > झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस के नतीजे यहां देखें

झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस के नतीजे यहां देखें

झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस के नतीजे यहां देखें
X

नई दिल्ली | झारखंड एकेडमिक काउंसिल इंटर का रिजल्ट आज घोषित हो गया है। जैक आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स, तीनों स्ट्रीम का रिज्ल्ट एक साथ जारी किया गया है। झारखंड बोर्ड 12वीं के नतीजे नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके आप आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस के नतीजे चेक कर सकते हैं। इस बार साइंस में 59%, कॉमर्स में 77.37% और आर्ट्स में 82.53 फीसदी बच्चे पास हुए हैं।

इस साल आर्ट्स का रिजल्ट अच्छा गया है। आर्ट्स में 15982 स्टूडेंट्स ने फर्स्ट डिविजन हासिल की है। 71118 स्टूडेंट्स सेकेंड डिविजन और 18124 थर्ड डिविजन से पास हुए हैं। वहीं साइंस स्ट्रीम में 17441 स्टूडेंट्स ने फर्स्ट डिविजन हासिल की है। 25735 स्टूडेंट्स सेकेंड डिविजन और 1406 थर्ड डिविजन से पास हुए हैं। कॉमर्स में 7195 स्टूडेंट्स ने फर्स्ट डिविजन हासिल की है। 13012 स्टूडेंट्स सेकेंड डिविजन और 1555 थर्ड डिविजन से पास हुए हैं।

आपको बता दें कि झारखंड 12वीं के नतीजे पहले दोपहर एक बजे जारी होने वाले थे, वहीं किसी कारण से नतीजों को शाम 5 बजे तक के लिए टाल दिया गया था। झारखंड बोर्ड 12वीं के नतीजे jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर भी चेक किए जा सकते हैं। आपको बता दें कि झारखंड मैट्रिक और इंटर में इस बार कुल 6.20 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है। इंटर की परीक्षा 11 से 28 फरवरी तक कुल 470 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी। पिछले वर्ष तक तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ नहीं निकाला गया था। लेकिन इस बार कोरोना वायरस महामारी व लॉकडाउन की वजह से पहले ही रिजल्ट जारी होने में देरी हो चुकी है। ऐसे में झारखंड एकेडमिक काउंसिल में एक साथ रिजल्ट निकालने का निर्णय लिया है।

इंटर में कुल परीक्षार्थी 2,34,363

साइंस संकाय -76585

कॉमर्स -28515

आर्ट्स -129263

सबसे अधिक परीक्षार्थी रांची में- 32960

Updated : 17 July 2020 2:13 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top