Home > शिक्षा > कैरियर > झारखंड बोर्ड ने 10वीं का किया रिजल्ट जारी

झारखंड बोर्ड ने 10वीं का किया रिजल्ट जारी

झारखंड बोर्ड ने 10वीं का किया रिजल्ट जारी
X

नई दिल्ली। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जेएसी), रांची की ओर से आज जेएसी मैट्रिक परीक्षा 2019 के परिणाम जारी किए गए। ये परिणाम झारखंड बोर्ड (जेएसी) की आधिकारिक वेबसाइट इस लिंक पर मिलेंगे नतीजे http://www.jacresults.com पर चेक करें। जेएसी 10वीं परीक्षा 2019 के परिणाम छात्र काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट jharresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं। परीक्षा में लड़के, लड़कियों से आगे निकले हैं। लड़कों में 72.99% फीसदी और लड़कियों में 68.67% पास हुए हैं। बोर्ड के चैयरमैन अरंविंद प्रसाद सिंह ने नतीजे जारी किए। इस साल परीक्षा में 441605 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था और 438256 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इस बार कुल 310158 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। गिरीडीह 79.27% फीसदी रिजल्ट के साथ दूसरे स्थान पर रहा। हजारीबाग तीसरे स्थान पर रहा। पलामू जिला अव्वल रहा। यहां का रिजल्ट 79.74% रहा।

मैट्रिक और इंटर दोनों परीक्षाओं की उत्तर पुस्ततिकाओं का मूल्यांकन दो मई से शुरू हो गया था। झारखंड बोर्ड की 10वीं बोर्ड परीक्षा 20 फरवरी से 9 मार्च तक ली गई थी। झाऱखंड बोर्ड 10वीं में इस बार करीब 4.5 लाख छात्र शामिल हुए थे।

आपको बता दें कि 2018 में कुल 748,000 विद्यार्थियों का झारखण्ड बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। जेएससी की मैट्रिक परीक्षा कुल 431,734 विद्यार्थियों शामिल हुए थे।।

Updated : 16 May 2019 12:05 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top