Home > शिक्षा > कैरियर > इंडियन स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप : खिलाडियों के लिए एक सुनहरा अवसर

इंडियन स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप : खिलाडियों के लिए एक सुनहरा अवसर

Source - Buddy4Study

इंडियन स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप : खिलाडियों के लिए एक सुनहरा अवसर
X

वेबडेस्क। खेल के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए देश में इंडियन स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप लाइ गई है। जिसकी सहायता से आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट्स वित्तीय सहायता पाकर इस क्षेत्र में अपने करियर को ऊंचाई पर ले जा सकते है। इस स्कॉलरशिप का लाभ प्राप्त करने के लिए आवश्यक पात्रता मानदंड, आवेदन प्रक्रिया, स्कॉलरशिप राशि, आवेदन लिंक व अन्य उपयोगी जानकारी इस प्रकार है।

किसके लिए

स्पोर्ट्स पर्सन के लिए

लाभ

आवशयकता अनुसार वित्तीय सहायता

अंतिम तिथि -

31 दिसंबर 2022

योग्यता मानदंड

कीप इंडिया स्माइलिंग फॉउण्डेशनल स्कॉलरशिप एंड मेंटरशिप प्रोग्राम फॉर स्पोर्ट्सपर्सन 2022-23

  • आवेदक ने पिछले 3 वर्षों में राज्य/राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किया हो।
  • · राष्ट्रीय रैंकिंग में शीर्ष 500 में/राज्य रैंकिंग में शीर्ष 100 में स्थान होना चाहिए।
  • · 31 अगस्त 2022 को 9 से 20 वर्ष की आयु के बीच होना चाहिए।
  • · पारिवारिक वार्षिक आय 5 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
  • · एक स्पोर्ट्स कोच या किसी मान्यता प्राप्त स्पोर्ट्स बॉडी / फेडरेशन / अकादमी से संबद्ध होना चाहिए।
  • · शतरंज, मुक्केबाजी, एथलेटिक्स, तैराकी, बैडमिंटन, साइकिल चलाना, जिमनास्टिक, मार्शल आर्ट, पावरलिफ्टिंग, दौड़ना आदि जैसे व्यक्तिगत खेल से सम्बंधित होना चाहिए।

अधिक जानकारी के लिए http://buddy4study.com की वेबसाइट पर क्लिक करें

Updated : 18 Oct 2022 2:46 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top