Home > शिक्षा > कैरियर > एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग 2019 : आईआईटी मद्रास बना देश का शीर्ष संस्थान

एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग 2019 : आईआईटी मद्रास बना देश का शीर्ष संस्थान

-आईआईएससी बेंगलुरु दूसरे और आईआईटी दिल्ली तीसरे स्थान पर

एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग 2019 : आईआईटी मद्रास बना देश का शीर्ष संस्थान
X

नई दिल्ली। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान(आईआईटी),मद्रास ने सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा जारी राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क(एनआईआरएफ) में शीर्ष स्थान हासिल किया। ओवरऑल श्रेणी में आईआईटी मद्रास ने पहला, भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) बेंगलुरु ने दूसरा और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली का तीसरा स्थान रहा।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में उच्च शिक्षण संस्थानों की मानव संसाधन और विकास मंत्रालय(एमएचआरडी) की एनआईआरएफ-2019 जारी की। उन्होंने इस मौके पर इनोवेशन अचीवमेंट्स के लिए संस्थानों की अटल रैंकिंग(एआरआईआईए)-2019 की भी घोषणा की।

एमएचआरडी ने नौ श्रेणियों के लिए एनआईआरएफ रैंकिंग-2019 जारी की है, जिसमें ओवरऑल, विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग, कॉलेजों, प्रबंधन, फार्मेसी, चिकित्सा, वास्तुकला और कानून शामिल है। रैंकिंग शिक्षण, सीखने और संसाधनों, अनुसंधान और पेशेवर प्रथाओं, स्नातक परिणामों, आउटरीच और समावेशिता और धारणा के आधार पर की जाती है।

इंडिया रैंकिंग सभी नौ श्रेणियों के शीर्ष दस रैंक प्राप्त करने वाले संस्थान -

ओवरऑल श्रेणी : आईआईटी मद्रास, आईआईसी बेंगलुरु, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी मुंबई, आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी कानपुर, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू), आईआईटी रूड़की, आईआईटी गुवाहाटी और बनारस हिन्दू विश्वविद्याल (बीएचयू) शामिल है।

विश्वविद्यालयों की श्रेणी : आईआईएससी बेगलुरु, जेएनयू नई दिल्ली, बीएचयू, हैदराबाद यूनिवर्सिटी, कलकत्ता यूनिवर्सिटी, जादवपुर यूनिवर्सिटी, अन्ना यूनिवर्सिटी, अमृत विश्व विद्यापीठ्म, मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन और सावित्री बाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी है।

इंजीनियरिंग संस्थान : आईआईटी मद्रास, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी मुंबई, आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी कानपुर, आईआईटी रुड़की, आईआईटी गुवाहाटी, आईआईटी हैदराबाद, अन्ना यूनिवर्सिटी चेन्नई और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) तिरूचिपल्ली शामिल है।

प्रबंधन : भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) बेंगलुरु, आईआईएम अहमदाबाद, आईआईएम कलकत्ता, आईआईएम लखनऊ, आईआईएम इंदौर, आईआईटी खड़गपुर, जेविरय लेबर रिलेशंस इंस्टीट्यूट जमशेदपुर, आईआईएम कोझीकोड, आईआईटी दिल्ली और आईआईटी मुंबई।

फार्मेसी श्रेणी: जामिया हमदर्द दिल्ली, पंजाब विश्वविद्यालय, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, मोहाली (एनआईपीईआर मोहाली), इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी (आईसीटी) मुंबई, बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (बीआईटीएस) पिलानी, एनआईपीईआर हैदराबाद, मनिपाल कॉलेज ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंस (एमसीपीएस) उडूप्पी, जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी नीलगिरी, एनआईपीईआर गांधीनगर, और जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी मैसूर।

कॉलेज श्रेणी : मिरांडा हाउस दिल्ली, हिंदू कॉलेज दिल्ली, प्रेसीडेंसी कॉलेज चेन्नई, सेंट स्टीफंस कॉलेज दिल्ली, लेडी श्रीराम कॉलेज दिल्ली, लोयला कॉलेज चेन्नई, श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स दिल्ली, रामकृष्ण मिशन विवेकानंद सेंटनरी कॉलेज(रहरा वीसी कॉलेज)-प. बंगाल, हंसराज कॉलेज दिल्ली और सेंट जेवियर कॉलेज कोलकाता।

चिकित्सा संस्थान: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) नई दिल्ली, चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमईआर) चंडीगढ़, क्रिश्चिन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर, संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुऐट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस लखनऊ, अमृत विश्व विद्यापीठ्म कोयमबटूर, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय(बीएचयू) वाराणसी, कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज मणिपाल, जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च पुडुचेरी, इंस्टीटयूट ऑफ लिवर एंड बिलेरी साइंसेज(आईएलबीएस) दिल्ली और किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ।

कानून श्रेणी: नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी बेंगलुरु, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी नई दिल्ली, नल्सर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ हैदराबाद, आईआईटी खड़गपुर, द डब्ल्यूबी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ जुरिडिकल साइंसेज कोलकाता, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जोधपुर, सिम्बायोसिस लॉ स्कूल पुणे, जामिया मिल्लिया इस्लामिया दिल्ली, गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी गांधीनगर, राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ पटियाला।

वास्तुकला श्रेणी: आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी रुड़की, एनआईटी कोझीकोड, स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर दिल्ली, कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग तिरुवनंतपुरम, स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर भोपाल, एनआईटी तिरुचिपल्ली, जामिया मिलिया इस्लामिया, स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर विजयवाड़ा और बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी रांची।

इस मौके पर पहली बार अटल रैंकिंग (एआरआईआईए)-2019 भी जारी की गई। यह सरकारी सहायता प्राप्त संस्थान और निजी अथवा स्वयं वित्त पोषित संस्थान की दो श्रेणियों में जारी किया गया।

सरकारी सहायता प्राप्त संस्थानों में 10 संस्थानों को स्थान दिया गया है। इसमें क्रमश: आईआईटी मद्रास, आईआईटी मुंबई, आईआईटी दिल्ली, आईआईसी बेंगलुरु, आईआईटी खड़गपुर, आईसीटी मुंबई, आईआईटी कानपुर, आईआईटी रुड़की, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ‍़, आईआईटी हैदराबाद।

निजी संस्थान: वीआईटी वैल्लोर, कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रीयल टेक्नोलॉजी खोर्धा भुवनेश्वर, एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस टेक्नोलॉजी चेन्नई, जेजेएस एकेडमी हायर एजुकेशन एंड रिसर्च मैसूर और वेल टेक रंगाराजन डॉ. सागुंथला आर एंड डी इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी चेन्नई।

Updated : 8 April 2019 2:57 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top