Home > शिक्षा > कैरियर > हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने घोषित किया जमा दो का रिजल्ट, 62.01 प्रतिशत रहा

हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने घोषित किया जमा दो का रिजल्ट, 62.01 प्रतिशत रहा

हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने घोषित किया जमा दो का रिजल्ट, 62.01 प्रतिशत रहा
X

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जमा दो कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि परीक्षा परिणाम 62.01 प्रतिशत रहा। कुल 95492 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें से 58949 उत्तीर्ण हुए, जबकि 16102 परीक्षार्थियों को कंपार्टमेंट घोषित की गई।

साइंस में कुल्लू का अनिल प्रथम

साइंस वर्ग में जिला कुल्लू के अनिल ने पहला स्थान हासिल किया है। 98.5 प्रतिशत अंक हासिल करने वाला अनिल पुत्र देव राज साई स्टार स्कूल ढालपुर का विद्यार्थी है। वहीं दूसरे स्थान पर 98.2 प्रतिशत अंक लेकर संयुक्त रूप से तीन विद्यार्थी हैं। इनमें लिटल एंजेल स्कूल मेहरे हमीरपुर की प्राकृति ठाकुर पुत्री प्रवीन कुमार ठाकुर, मिनर्वा पब्लिक स्कूल घुमारवीं, बिलासपुर की सानवी सांख्यान पुत्री विजय कुमार सांख्यान और एस वी एन सीसे स्कूल कुनिहार जिला सोलन के जीवेश अवस्थी पुत्र दीपक कुमार अवस्थी शामिल हैं। साइंस वर्ग में तीसरे स्थान रावमापा गोपालपुर जिला मंडी की शुभांगिनी पुत्री संजय सिंह ने 98 प्रतिशत अंक लेकर जगह बनाई है।

आर्टस में ऊना की अशमिता प्रथम

आर्टस में टॉप थ्री में दो लड़कियों सहित एक लड़के ने बाजी मारी है। टॉप थ्री के सबसे ऊपर डीएवी सीनियर सेंकेडरी स्कूल ऊना की अशमिता शर्मा 482 (96.4%), दूसरे नंबर पर गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल दरवियार हमीरपुर की साक्षी कपूर 480 (96%) और तीसरे नंबर पर बीबीएन गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सलोह के कार्तिकेय कहोल 479 (9508%) ने बाजी मारी है।

कॉमर्स में सिरमौर की प्रीती वीरसांता प्रथम

कॉमर्स संकाय में कैरियर अकादमी, सीनियर संकेंडरी स्कूल नाहन की प्रीति वीरसांता ने 98.8 प्रतिशत अंक लेकर पहला स्थान हासिल किया है। आदर्श विद्या निकेतन, पब्लिक सीनियर संकेंडरी स्कूल, नाहन जिला सिरमौर की इशिता अग्रवाल ने 98.4 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा जबकि शिमला के राजकीय छात्रा सीनिसर सेकंडरी स्कूल रोहडू की छात्रा दीक्षू शर्मा ने 97.6 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया है।

Updated : 22 April 2019 7:46 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top