Home > शिक्षा > कैरियर > दिल्ली विश्वविद्यालय ने जुलाई में परीक्षाओं के लिए जारी की संभावित डेटशीट

दिल्ली विश्वविद्यालय ने जुलाई में परीक्षाओं के लिए जारी की संभावित डेटशीट

दिल्ली विश्वविद्यालय ने जुलाई में परीक्षाओं के लिए जारी की संभावित डेटशीट
X

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय ने कोरोना और देशव्यापी लॉकडाउन के मद्देनजर जुलाई में होने वाली 'ओपन बुक एग्जाम' (ऑनलाइन एग्जामिनेशन) के लिए संभावित डेटशीट जारी कर दी।

दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सेमेस्टर अथवा वार्षिक परीक्षाओं के लिए संभावित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर कहा, छात्रों को एक से 11 जुलाई तक च्वॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) के तहत परीक्षाएं देनी हैं। फाइनल सेमेस्टर के लिए रसायन विज्ञान, कंप्यूटर साइंस, गणित, भौतिकी और अन्य के लिए 1 जुलाई से परीक्षाएं आयोजित होंगी। जबकि अंग्रेजी, हिंदी, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र और बीए ऑनर्स के लिए परीक्षाएं 2 जुलाई से शुरू होंगी।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डूटा) ने एक ऑनलाइन सर्वे के आधार पर दावा किया था कि 85 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थियों ने संसाधनों के अभाव में ऑनलाइन परीक्षा का विरोध किया है।

Updated : 30 May 2020 2:24 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top