Home > शिक्षा > कैरियर > दिल्ली न्यायिक सेवा 2019 प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम फिर से होगा जारी

दिल्ली न्यायिक सेवा 2019 प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम फिर से होगा जारी

दिल्ली न्यायिक सेवा 2019 प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम फिर से होगा जारी
X

नई दिल्ली। उच्च न्यायालय ने अपने रजिस्ट्रार जनरल को दिल्ली न्यायिक सेवा 2019 की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम दोबारा जारी करने का आदेश दिया है। 4 अक्तूबर तक रजिस्ट्रार जनरल को दोबारा परिणाम जारी करना होगा। दिल्ली हाईकोर्ट में 75 पदों को भरने के लिए 22 सितंबर को परीक्षा आयोजित हुई थी। 26 सितंबर को www. delhihighcourt.nic.in पर इस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया था।

रिजल्ट के साथ-साथ दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली जुडिशियल सर्विस मेन एग्जाम 2019 के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए 353 उम्मीदवारों की सूची भी जारी की थी। इसके अलावा Delhi High Court Judicial Service Prelims Exam की आंसर-की भी जारी की गई थी।

मुख्य परीक्षा 12 और 13 अक्टूबर, 2019 को प्रस्तावित है। मुख्य परीक्षा में चार पेपर- जनरल नॉलेज एंड लेंग्वेज, क्रिमिनल लॉ, सिविल लॉ- I, सिविल लॉ-II होंगे।

Updated : 2 Oct 2019 2:26 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top